ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने योजनाओं के लक्ष्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश
अजमेर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ने प्रदेश के सभी जिला परिषदों के सीईओ को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जलग्रहण विकास एवं राजीविका सहित सभी योजनाओं के निर्धारित पैरामीटर्स के अनुसार लक्ष्य समय पर पूर्ण करने एवं विभिन्न
योजनाओं के अंतर्गत आवंटित राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र भिजवाने के निर्देश दिए हैं।
विभाग की ओर से वीसी के दौरान अधिकारियों ने सीईओ एवं प्रभारी अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत पंचायतों में निर्मित व्यक्तिगत शौचालयों की प्रोत्साहन राशि शीघ्र लाभार्थी तक पहुंचाने, ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन कार्य मनरेगा के अंतर्गत कन्वर्जेन्स से कराए जाने के निर्देश दिए।
ये निर्देश भी दिए
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करने, मनरेगा कार्यों में 50 प्रतिशत महिला मेट नियोजित करने, मनरेगा के अंतर्गत सृजित सम्पत्तियों की जियोटेगिंग करने एवं औसत मजदूरी में सुधार करने के लिए कहा। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से कहा कि राजीविका के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों के क्रेडिट लिकेज संबंधी लक्ष्यों को पूर्ण करें और सहायता समूहों को बैंकों के माध्यम से राशि वितरण में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। राजीविका संबंधी कार्यों का प्रदर्शन अब मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन का एक अंग होगा।