कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल गुरुवार को रहेंगे भीलवाड़ा दौरे पर
मांडल में आयोजित विज्ञान मेले में करेंगे शिरकत, सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे
भीलवाड़ा । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल गुरुवार को जयपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10:40 बजे पीएम श्री राजकीय विद्यालय मांडल में आयोजित 57 वें राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे। इसके पश्चात अपराह्न 12:30 बजे मांडल से भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा सर्किट हाउस भीलवाड़ा में भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले की विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 3.30 बजे टोडारायसिंह (केकड़ी) के लिए प्रस्थान करेंगे।