कंटेनर ने कुचला वृद्ध को।

कंटेनर ने कुचला वृद्ध को।
Spread the love


चौराहे पर अतिक्रमण के कारण हुआ हादसा।
नागरिकों में रोष, प्रशासन व नगर परिषद आरोप।
लगा लम्बा जाम।
गम्भीर अवस्था में घायल भीलवाड़ा रैफर।
शाहपुरा,23 नवम्बर।
शाहपुरा में बिगड़ते यातायात हालातों व चौराहों पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण शनिवार सायं क्लिंजरिगेट चौराहे पर हुए एक बड़े सड़क हादसे में एक कंटेनर ने वृद्ध को कुचल डाला।
जानकारी के अनुसार क्लिंजरिगेट कुम्हार मोहल्ला निवासी सुखराम कुम्हार 75 साइकिल द्वारा अपने खेत से घर की ओर आरहे थे। क्लिंजरिगेट मुख्य चौराहे पर कंटेनर के अगले पहिये की चपेट में आने से वृद्ध बुरी तरह घायल हो गया। साइकिल चकनाचूर हो गई। इस हादसे को देख चालक मौके से भाग छुटा। वहां भीड़ जमा हो गई। इस हादसे के कारण जहाजपुर, बिजयनगर, शाहपुरा व भीलवाड़ा चारों मार्गो पर लंबे जाम लग गए। जाम लगने से 108 घटना स्थल तक नही पहुंच पाने पर गोविंद कुम्हार व अन्य व्यक्तियों ने आनन फानन में घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल वृद्ध के दोनों पैर बुरी तरह कुचलने से क्षत विक्षित होने पर चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर भीलवाड़ा रैफर किया।
बढ़ते अतिक्रमण से रोज होते हादसे: क्लिंजरिगेट निवासी कैलाश धाकड़, गोविंद कुम्हार ने शाहपुरा में बिगड़ते यातायात व्यवस्था, नगर के मुख्य मार्गो व चौराहो पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद व जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। लोग घायल भीड़ में उपस्थित लोगों ने बताया कि जिला बनने के बाद तथा लालसोट एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले सैंकड़ों वाहन की प्रतिदिन बढ़ती आवाजाही के कारण कई वाहन शाहपुरा नगर के मध्य से गुजरते है। कई किलोमीटर लम्बे सकड़े मार्ग से गुजरने से सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसका मुख्य कारण नगर परिषद की अनदेखी से मुख्य मार्गो पर स्थित दुकानदारों ने मार्गो पर आगे बढ़कर अतिक्रमण कर रखा है। बढ़ते अतिक्रमण के कारण दो वाहनों सही ढंग से नही गुजर पाने से क्लिंजरिगेट से उदयभान गेट, पुराने बस स्टैंड यहां तक भीलवाड़ा मार्ग पर दिन में कई बार लम्बा जाम लग जाता है। परेशानी के साथ आये दिन वाहन टकराने, सड़क हादसे की घटनाएं बढ़ने लगी। चोहराहे पर जाम लगने से टोडरमल मय जाप्ते के घटना स्थल पर पहुंच कंटेनर को जपत कर मसक्कत कर लम्बे जाम को खुलवाकर चारों मार्गो पर यातायात सुचारू करवाया।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *