हुकुमचंद पब्लिक सीनियर सेकंडरी विद्यालय अजमेर में क्रिकेट मैच का फाइनल अयोजित
हुकुमचंद पब्लिक सीनियर सेकंडरी विद्यालय अजमेर के द्रोणाचार्य खेल परिसर में दिनांक 20 नवंबर से चल रहे, हुकुमचंद मेमोरियल क्रिकेट कप के अंतिम दिवस पर फाइनल मैच हुकुमचंद पब्लिक सीनियर सेकंडरी विद्यालय अजमेर एवं राजकीय धौला दाता विद्यालयके बीच खेला गया, जिसमें हुकुमचंद पब्लिक सीनियर सेकंडरी विद्यालय के खिलाड़ियों ने मेमोरियल ट्रॉफी जीती , न्यारा के विद्यार्थियों ने रनरअप ट्रॉफी जीती।
हुकुमचंद पब्लिक सीनियर सेकंडरी विद्यालय के आशीष सैनी ने लगातार तीन छक्के और चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच की सीरीज के विजेता हुकुमचंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र कुलदीप मीणा रहे और अमेजिंग खिलाड़ी जसमीत बुमराह धोलाभाता विद्यालय से रहे । कार्यक्रम में विद्यालय सचिव डॉ.वेद प्रकाश विद्यार्थी ,उपनिदेशक मृत्युंजय शर्मा एवं विद्यालय प्रधानाचार्या हेमलता पाठक , हुकुमचंद पब्लिक स्कूल, हिंदी मीडियम प्रधानाचार्या रत्न गौर उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य हेमलता पाठक ने खेल प्रशिक्षकों सोनू गहलोत , हनुमान राम चौधरी एवं विद्यार्थियों को बहुत बधाई दी एवं सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पृथ्वी सिंह गॉड, वीर पार्षद एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय निदेशक डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा रहे ।