राज्य सूचना आयोग ने पीपाड़ BDO व बोरुंदा ग्राम विकास अधिकारी पर लगाया जुर्माना
Jaipur | सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सूचनाएं नहीं देने पर राज्य सूचना आयोग ने लगाया जुर्माना, BDO व VDO पर लगाया 25000-25000 रुपए जुर्माना, दोनों अधिकारियों के वेतन से कटेगा जुर्माना, परिवादी द्वारा राज्य सूचना आयोग में की गई थी अपील, आयोग के समक्ष संतुष्ट पूर्ण जवाब पेश नहीं कर पाए थे दोनों