पैंथर की सूचना पर मचा हड़कंप।

पैंथर की सूचना पर मचा हड़कंप।
Spread the love

शाहपुरा क्षेत्र में पैंथर की सूचना पर मचा हड़कंप।

ग्रामीणों में फैली दहशत।
किसान पर वन्य जीव ने किया हमला ।
जांच में पग मार्ग जरख के निकले।
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।
शाहपुरा, 24 नवम्बर।
रविवार को क्षेत्र में पैंथर होने तथा एक किसान पर हमला करने की सूचना से क्षेत्रवासियों सहित वनकर्मियों
में हड़कंप मच गया। क्षेत्र के किसान में दहशत फैल गई।
वनपाल विश्राम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि अरनिया घोड़ा ग्राम पंचायत के श्रीनगर गांव के पास किसान नवरतन कुमावत सुबह ही अपने खेत पहुंच कर सरसों की पिलाई कर था। इस दौरान जंगली जीव ने उस पर हमला कर दिया। हमला करते ही कुमावत की चींख पुकार व हड़बड़ाहट से हमला करने वाला वन्य जीव झड़ियों की ओर भाग छुटा। किसान की चीखने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर लोग दौड़ पड़े। खेत के पानी व मिट्टी से सने कुमावत को बुरी तरह घबराए हुए देख अन्य किसानों ने क्षेत्रीय वन अधिकारी योगेश कुमार मीणा को सूचना देते हुए बताया कि पैंथर ने खेत में पिलाई कर रहे रहे किसान पर हमला कर दिया। मीणा मय जाप्ते व पैंथर को पकड़ने के लिए 2 झाल लेकर घटना स्थल पहुंचे। घबराए किसान से घटना की जानकारी ली।
लाठी हथियार लेकर जमा हुए ग्रामीण: इधर पैंथर की सूचना आग की तरह श्रीनगर, सांखलिया व आसपास गांवों में फैलते ही सैंकड़ों ग्रामीण लाठी, डंडे अन्य हथियार लेकर घटना स्थल पर जमा हो गए। अत्यधिक भीड़ के कारण वनअधिकारियों कर्मियों को जांच में दिक्कत महसूस होने पर फूलियाकलां थानाधिकारी मय जाप्ते के पहुंच कर भीड़ को काबू किया।
पिंजरा मंगवाया: पैंथर को पकड़ने के लिए वन अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को फोन कर तत्काल जहाजपुर में रखा पिंजरा मंगवा लिया तथा वनकर्मियों ने 2 आउट पॉइंट्स पर जाल लगाकर रेस्क्यू के किये जाने के प्रयास में लग गए।
पैंथर नही जरख के मिले पगमार्ग: मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही ढिकोला वनपाल आबिद खां कायमखानी, शाहपुरा वनपाल विश्राम मीणा, थानमल जीनगर, धनोप वनपाल प्रमोद मेघवंशी सहित सभी टीम को बुलाकर टीमें गठित कर आसपास क्षेत्र में बारीकी से निरीक्षण किया। जहां पैंथर के बजाय जरख के पग मार्ग मिलने की पुष्टि होने से वन अधिकारियों ने राहत की सांस ली और सैकडों की तादात में जमा ग्रामीणों की भीड़ का भय शान्त करते हुए क्षेत्र में पैंथर नही होने का भरोसा दिलाया।
पिंजरा व जाल लगाये, रात में टीम गश्त करेगी:– वन अधिकारी मीणा ने बताया कि एक्सपर्ट ने जांच में पगमार्ग जरख के होने की पुष्टि की। नाहर सागर बांध के क्षेत्र में मिले जरख के मल में मृत जानवरों की हड्डियां से भी कन्फर्म हुआ कि मल पैंथर का नही है। जरख को पकड़ने के लिए पिंजरा व दो स्थानों पर जाल लगाये। दो किलोमीटर रेडियस में टीमें दिनभर सर्च किया। जरख का मूमेंट नही दिखा। एतिहात के तौर पर 3 टीमें रात में क्षेत्र में गश्त करेगी। जानवर के हमले से कुमावत को कोई शारीरिक नुकसान नही पहुंचा।
रात में बच्चों को लेकर नही निकलने की सलाह: वनकर्मियों की टीम आसपास के गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों रात्रि में बच्चों के साथ घर से बाहर नही निकलने की सलाह देते हुए जागरूक रहने तथा सतर्कता बरतने को कहा गया।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *