बीएलओं को कारण बताओं नोटिस
बीएलओं को कारण बताओं नोटिस जारी।
एसडीएम ने मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण।
शाहपुरा, 24 नवम्बर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, शाहपुरा श्रीकांत व्यास द्वारा गठित टीमों ने रविवार को दिनांक 01जनवरी2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शाहपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्र पर उपस्थिति रहकर मतदाता सूची में नाम जोडने, संशोधन एवं नाम हटाने संबंधि कार्य को देखा गया। पर्यवेक्षण के लिए जिसमें भाग संख्या 52 पर बीएलओं मोहम्मद आरिफ सिलावट, भाग संख्या 121 पर बीएलओ प्रेम चन्द कोली एवं भाग संख्या 143 पर बीएलओ प्रताप सिंह
राणावत अनुपस्थित पाए गये। साथ ही न्यून प्रगति रहने पर भाग संख्या 115 के बीएलओं
धीरज कुमार तम्बोली को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।