ऐतिहासिक होगा श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह 8 दिसम्बर को आधुनिक तकनीक को अपनाकर प्राचीन सिन्ध रीति रिवाज से होंगे विवाह

ऐतिहासिक होगा श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह 8 दिसम्बर को आधुनिक तकनीक को अपनाकर प्राचीन सिन्ध रीति रिवाज से होंगे विवाह
Spread the love

ऐतिहासिक होगा श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह 8 दिसम्बर को आधुनिक तकनीक को अपनाकर प्राचीन सिन्ध रीति रिवाज से होंगे विवाह

समाज के भामाशाहों व समाजसेवियों का बड़ा योगदान अजमेर 25 नवम्बर। स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था, श्री अमरापुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति और साई बाबा मंदिर, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में अप्रवासी भारतीय सुरेश रामनानी एवं अजमेर वासी रामबन्द गुलाबानी, महेश तेजवानी व अन्य भामाशाहों के सहयोग से श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह किया जा रहा है।

समारोह संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह 8 दिसम्बर 2024 को साई बाबा मंदिर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 10 युवक-युवती विवाह सूत्र में बंध रहे हैं। पंडितों के देखरेख में दूल्हों के डिख का आयोजन प्रातः 10.30 बजे दूल्हों को साई बाबा मंदिर के कम्युनिटी हॉल में होगा। बारात की निकासी प्रातः 11.30 बजे बैंड बाजा-शहनाई-ढोल के साथ होगी, जो गूजर वाड़ा, अजय नगर के मुख्य बाजार से 2 किलोमीटर घूम कर वापस साई बाबा मंदिर पहुंचेगी। बारात मार्ग में क्षेत्रिय समाज बंधुओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। बारात का भव्य स्वागत दोपहर 1 बजे मंदिर के मध्यम द्वार पर समाज व कन्या पक्ष द्वारा किया जाएगा। सामाजिक रस्मों के बाद मुख्य मंदिर के हॉल में विधि-विधान मंत्रोच्चार के साथ 1.45 से फेरे प्रारंभ होंगे। फेरों के उपरांत आशीर्वाद समारोह अपरान्ह 4.30 मंदिर स्थित गार्डन में संत महात्माओं, भामाशाहों और परिवार जन के साथ होगा। विदाई समारोह 5.30 बजे होगा।

देशभर के 10 युवक-युवती बंधेंगे विवाह सूत्र में

समारोह सहसंयोजक हरी चन्दनानी ने बताया कि अजमेर, खैरथल (अलवर), नसीराबाद, बालोतरा (बाड़मेर), बाड़मेर, जयपुर, केकड़ी (अजमेर), झालावाड़ सुमेरपुर, फालना (पाली), व नई दिल्ली के जोड़ें विवाह सूत्र में बंधेगे।

तीन आवासों में ठहरेंगे 400 मेहमान मेहमान 7 दिसंबर को देर रात्रि से आने शुरू हो जाएंगे।

सर्दियों के मद्देनजर पूरा इंतजाम किया गया है। साई बाबा मंदिर, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम व राजश्री पैलेस में ठहरेंगे बाहर से आए मेहमान, जिन्हें आवश्यक निर्देश दे दिये गये है।

आधुनिक तकनीक का होगा उपयोग

आधुनिक तकनीक का उपयोगसोशल मीडिया पर लाइव प्रसारणवॉकी-टॉकी द्वारा नियंत्रित होगा। 10 वीडियोग्राफर व फोटोग्राफर करेंगे हर पल को कैद। ड्रोन कैमरा से पूरे कार्यक्रम पर रहेगी नजर। विवाह समारोह के दृश्य को देखने के लिए समारोह स्थल पर दो बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। पार्किंग व सुरक्षा को सुव्यवस्थित रखने के लिए सिक्यूरिटी गार्ड व वेले पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

स्पेशल भोजन की व्यवस्था दादा रामचंद्र गुलाबानी के परिवार की तरफ से सभी आमंत्रित बारातियों, मेहमानों के लिए नाश्ता दोपहर भोजन व हाई टी की स्पेशल व्यवस्था की गई है।

35 संस्थाओं के 200 से अधिक पदाधिकारी व सदस्य देगें अपना योगदान अजमेर की 35 पंचायते, सामाजिक संस्थाऐ के पदाधिकारी व सदस्य एक जुट होकर कन्यादान समारोह में विभिन्न समितियों के माध्यम से सेवाऐं देगें।
कन्यादान में बढ़-चढ़ कर भामाशाह कर रहे हैं सहयोग

सुरेश रामनानी (यू.एस.ए), महेश तेजवानी, रामचन्द्र गुलाबानी, दिलीप व श्रीधर चंदनानी, सिन्धी लेडिज क्लब, किशनानी परिवार, सुरेश के. लाल (जापान), शंकर बदलानी, कु. जागृति तेजवानी, प्रवीण लूला (यू. एस.ए), कमलेश तेजवानी. राजू तुल्सयानी, भगवान गुलाबानी, कुतनू आफ्रीका, गिरवारी निहलानी. नारायणदास थदानी, कु किरण मोतियानी, चन्दर कुमार नौतानी, जगदीश टोपानी, ललित लौगानी, दिलीप भूरानी, रमेश गुलाबानी (दुबई), मनीश, कर्मा एस. लाल (जापान), मंजू लूला (यूएस.ए), पारवानी परिवार हरीश रेनू पारवानी, झूलेलाल मंदिर मदार, सिधी सोशल वेलफेयर सोसायटी, नाका मदार, नत्थू भाई हरपलानी, गोवर्धन दास मोतियानी, जयकिशन हरवानी, मोहनदास मुलानी, प्रदीप बदलानी, शिवकुमार भागचन्दानी, दीपक लख्वानी, राजकुमार मंघनानी, कनिष्का बदलानी, भारती बदलानी, ओम प्रकाश हीरानन्दानी, रेणू बदलानी, नरेश बदलानी, सुश्री ओम लालचन्दानी, नरेन्द्र मीरचन्दानी, दीपक साधवानी व भामाशाओं से ऑनलाइन, नगद राशियां भी प्राप्त हो रही है। उपहार में सिंधी लेडिज क्लब द्वारा प्रत्येक जोड़े को 17-17 आइटम दिए जाएंगे।

सोने-चांदी, सुख-सुविधा, वस्त्र, गृहस्थ व पूजन सामग्री के साथ समाज दे रहा है 61 उपहार स्वर्ण एवं रजत उपहार मंगलसूत्र मय पेंडल सोना 3 ग्राम, कन्यादान की रिंग सोना 3 ग्राम पायल,

बिछुआ चांदी के प्रति व्यक्ति, चांदी जी गाय व तुलसी, चांदी के सिक्के। सुख-सुविधा उपहार स्टील अलमारी, फ्रिज, टी.वी. एलईडी, वाशिंग मशीन वाल्टॉज, सिलाई मशीन पैरों वाली, कूलर, सूटकेस दो. कुर्सियां 6 का सेट, डिनर सेट स्टील, मिक्सर ग्राण्डर, गैस चूल्हा, कोठो, इलेक्ट्रिक प्रेस, छत का पंखा, हैण्डग्राइंडर, टिफिन मिल्टन, वॉच दुल्हन, कुकर 3 लीटर, दूल्हे की घड़ी। वस्त्र उपहार उबल बेड मय गद्दे व तकिया, दूल्हे की ड्रेस जोधपुरी सूट व शर्ट, शादी की लंहगा बेस दुल्हन के लिये, दुल्हन की 5 ड्रेस प्रति, दुल्हन की आर्टिफिशन ज्वैलरी, दूल्हे की मां की ड्रेस, दूल्हे के पिता की ड्रेस, एयर जो वगो, एयराणी जो वो, कम्बल, रूमाल, मुकट, छिपरी, काती, ढक की ड्रेस साड़ी, सुरमेदानी, विजणी, दबूस ऍ थाली, कटोरी, दुल्हे की दाडी का सामान प्रति नग, बेडशीट व तकिए कवर के साथ, रात्रि का दुल्हन का सूट/गाउन, टावल सेट, दुल्हे के जूते, दुल्हन के सेण्डल, कन्या का स्वेटर, वर का इनर, दुल्हन का पर्स, मैकअप सामान, दुल्हन का सुहाग का बुढ़ा. गृहस्थ सामान उपहार मिठाई 2 किलो, दूल्हन की चुड़िया सुहाग का चूडा, चोपर गैस लाइटर, चाकू, पीलर सैट, केसरोल सेट, स्टील मोरियो, स्टील की टंकी, फ्रिज बोतल, वॉटर कैम्पर। पूजन सामग्री भगवत गीता, नारियल 1 मिसरी 1 संग, ताजा फल जो

टोकरी, सूखा मेवा की ट्रे पापड़, छुगा, मेगी, संयू व सम्पूर्ण पूजन सामग्री। प्रेस वार्ता में अमोलक खानचन्दानी, महेश तेजवानी, रामचन्द्र गुलाबानी, शंकर बदलनी, दिशा प्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, दीपक साधवानी, दिनेश मूरजानी, ओम प्रकाश हीरानंदानी उपस्थित रहे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *