दूसरे दिन जरख का नही लगा सुराग
सर्च ऑपरेशन जारी, रात्री गश्त बरकरार।
शाहपुरा। रविवार को जिले के श्रीनगर सांखलिया गांव के पास खेत में काम कर रहे एक किसान पर जरख द्वारा हमले मामले के खुलासे के बाद दूसरे दिन भी वन कर्मियों को वन्य जानवर जरख का कोई सुराग नही मिला।
क्षेत्रीय वन अधिकारी योगेश कुमार मीणा ने बताया कि सोमवार को वन विभाग की दो टीमें आसपास के 6 किलोमीटर रेडियस के गांवों, जंगलों, खेतों व झाड़ियों को खंगाला। दिनभर सर्च ऑपरेशन जारी रहा। ग्रामीणों से भी सम्पर्क साधा गया। जरख खेतों में होकर भागने से भी पगमार्ग दूर दूर तक नही मिलने से भी कोई सफलता हाथ नही लगी। उन्होंने बताया कि फिर भी सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। गत रात्रि गश्त के दौरान गश्तीदल को रात में भेड़िये जरूर दिखे। जरख को रेस्क्यू करने के लिए जंगल में लगाया गया पिंजरा भी सोमवार सुबह खाली मिला।
मीणा ने बताया कि एतिहातन सोमवार रात भी वन विभाग की टीमें क्षेत्र में गश्त के लिए तैनात की है।