कलक्टर ने आवासीय विद्यालय में ली क्लास, जांचा शैक्षणिक स्तर
कलक्टर का उपखण्ड क्षेत्र दौरा।
छात्रावास का किया निरीक्षण, लिया व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
शाहपुरा। कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने फुलियाकला व शाहपुरा उपखंड का दौरा करते हुए ज़िले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए छात्रावास अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सोमवार को शेखावत अरनिया घोड़ा स्थित देवनारायण आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। बच्चों से रूबरू होते शेखावत ने उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा तथा पोषाहार समेत अन्य जानकारीयां बच्चों से प्राप्त की। संचालक को सरकार द्वारा छात्रावास में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का लाभ अनवरत रूप से देते रहने को कहा। शैक्षणिक उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करने पर भी जोर दिया।
बाद में फुलिया कलां स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने हॉस्टल में विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं, पाठ्य सामग्री आदि के बारे में छात्रों से जानकारी ली। छात्रावास के रसोईघर का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता जांची व परखी।
कलक्टर ने ली क्लास: इस दौरान कलक्टर कक्षा कक्ष में पहुंचें। विद्यार्थियों की क्लास लेते हुए ब्लैक बोर्ड के समक्ष पहुंच कर विद्यार्थियों से विषयवार कई सवाल किए। बच्चों का शैक्षणिक स्तर जांच ने के बाद बच्चों से छात्रावास की समस्याओं के बारे में भी जाना। इस दौरान ज़िला समाज कल्याण अधिकारी राम अवतार जाट, छात्रावास अधीक्षक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।