जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के ख़िलाफ़ चलाया जाएगा अभियान कलक्टर ने दिए आदेश
जिलाधीश ने ली जिलाधिकारियों की बैठक।
बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर दिया जोर।
शाहपुरा, 26 नवंबर। कलक्ट्रेड सभागार में जिलाधीश राजेंद्र सिंह शेखावत ने जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभागों की कार्य प्रगति रिपोर्ट,परियोजनाओं व योजनाओं से संबंधित कार्यों की प्रगति, जनसुनवाई में प्राप्त विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण सहित विभिन्न बिंदुओं समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
झोलाछाप डॉक्टरों के ख़िलाफ़ चलाये अभियान: सर्दी के चलते बढ़ रही बीमारियों के मध्यनजर ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीणों को उपचार के नाम पर नकली दवाओं से उपचार कर लूट रहे है। इसे लेकर कलक्टर ने जिला चिकित्सा विभाग को झोलाछाप डॉक्टरों के ख़िलाफ़ अभियान चलाकर सख़्त कारवाई करने के निर्देश दिए औऱ स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारी से बढ़ते रोगों का शीघ्र जांच करवा उपचार देने पर जोर दिया।
बैठक में शेखावत ने जिले से संबंधित विभागों की बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन करने पर जोर देते हुए घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए समय पर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।