किशनगढ़ पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी के प्रयासों से मिली सफलता

किशनगढ़ पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी के प्रयासों से मिली सफलता
Spread the love

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के प्रयासों और अनुशंसा पर अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस (20977/20978) का ठहराव अब किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत, रेलवे बोर्ड ने जारी किए निर्देश

मदनगंज – किशनगढ़ | केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के अथक प्रयासों और अनुशंसा के परिणामस्वरूप अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस (20977/20978) का ठहराव अब किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत हो गया है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के तहत यह निर्णय क्षेत्रीय विकास और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने इस उपलब्धि को किशनगढ़ के उद्यमियों, स्थानीय नागरिकों और क्षेत्रवासियों के सहयोग और उनके विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि पहले इस ट्रेन को जयपुर से अजमेर तक बढ़ाने का सपना साकार हुआ और अब किशनगढ़ ठहराव की स्वीकृति से मार्बल उद्योग के उद्यमियों और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।

सांसद के निरंतर प्रयासों का परिणाम : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बताया कि यह ठहराव क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों और उद्यमी व समाजसेवी अशोक पाटनी के नेतृत्व में स्थानीय उद्यमियों व प्रबुद्ध वर्ग के आग्रह के फलस्वरूप संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि इस निर्णय से न केवल किशनगढ़ के नागरिकों को बल्कि मार्बल व्यवसायियों को भी अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन में यात्रा की सुविधा मिलेगी।

अन्य रेलवे सुविधाओं के लिए प्रयास जारी : केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद चौधरी ने यह भी बताया कि वह अजमेर संसदीय क्षेत्र के बिजयनगर और बांदनवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव के लिए भी लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इन स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव के संबंध में रेलवे मंत्रालय द्वारा आवश्यक निर्देश जारी होंगे।

वंदे भारत के विस्तार में अजमेर भी शामिल : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बताया कि भारत में वंदे भारत ट्रेनों का संचालन अधिकांशत: राजधानी शहरों तक सीमित रहता है, लेकिन उन्होंने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से विशेष वार्ता कर इस ट्रेन को अजमेर तक बढ़वाने में सफलता प्राप्त की। यह देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है जो प्रदेश की राजधानी जयपुर के साथ-साथ अजमेर तक संचालित हो रही है। भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह ठहराव न केवल किशनगढ़ क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि पर्यटन, उद्योग और व्यवसाय को भी नई ऊंचाई प्रदान करेगा।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *