अजमेर आईटी यूनियन कार्यकारिणी का गठनजिले में ब्लॉक व विभाग प्रभारी भी किए नियुक्त
अजमेर। राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ इकाई अजमेर संघ की कार्यकारिणी का गठन बुधवार को किया गया।
राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ इकाई अजमेर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने संघ के सुचारू संचालन के लिए जिला कार्यकारिणी के गठन के साथ नवीनतम जिला प्रभारी, ब्लॉक प्रभारी व विभाग प्रभारी नियुक्त किए है। चौधरी ने संघ में वरिष्ठ सलाहकार के पद पर तेजेन्द्र सिंह निर्वाण, सलाहकार तृप्ति पाराशर, महासचिव अनिल लालवानी, जिला उपाध्यक्ष पंकज डाबरिया व सोनम गढवाल, जिला कोषाध्यक्ष पवन यादव, उप कोषाध्यक्ष हिमांशु माथुर, संयुक्त सचिव फूल चन्द, प्रवक्ता तुलसी चंचलानी, महिला संगठन प्रभारी तरूणा सोलीवाल व सह प्रभारी नीतू सोनी, संगठन सचिव रवि पाराशर तथा मीडिया प्रभारी के पद पर आकाश राजा को नियुक्त किया गया है।
आईटी यूनियन जिलाध्यक्ष चौधरी द्वारा नवीनतम जिला, ब्लॉक एवं विभागवार प्रभारी भी नियुक्त किए गए है। ब्यावर जिले के लिए अजय अग्रवाल, केकड़ी जिले के लिए कमलेन्द्र सिंह राठौड़, नसीराबाद ब्लॉक के लिए अखिलेश अखावत, किशनगढ़ ब्लॉक के लिए भरत कुमार पारीक, पीसांगन (पुष्कर) ब्लॉक के लिए आकाश कुमार, अरांई ब्लॉक के लिए पुखराज प्रभारी के रूप में नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार डीओआईटी विभाग के लिए अमित शर्मा, राजस्व बोर्ड के लिए संदीप फौजदार, आरपीएससी के लिए हरिसिंह चौधरी, बोर्ड ऑफिस के लिए शिवाली भाकर, पंजीयन एवं मुद्रांक के लिए गुरप्रीत कौर, आरटीओ के लिए बलराज, चिकित्सा विभाग के लिए ललित गहरवार तथा जेएलएन मेडिकल कॉलेज व एसोसिएटस हॉस्पीटल के लिए पवन यादव को प्रभारी नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में आईटी यूनियन अजमेर के चुनाव सम्पन्न हुए है जिसमें सुरेन्द्र सिंह चौधरी जिलाध्यक्ष चुने गए थे।