राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमण्डी में निःशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम
भीलवाड़ा । निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी में बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भीलवाडा विधायक अशोक कोठारी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य उषा शर्मा ने की।
विधायक कोठारी ने विद्यालय की 194 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की तथा छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जीवन मूल्यों एवं आदर्शों पर चलने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने छात्र जीवन में गुरु का स्थान एवं गुरु की महिमा को बताते हुए बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उनके सर्वांगीण विकास पर जोर दिया।
विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों एवं छात्राओं ने इस कार्यक्रम में पूर्ण उत्साह से भाग लिया। साईकिल वितरण प्रभारी निर्मल छीपा एवं शाशि राज बहादुर भंसाली कार्यक्रम की व्यवस्था को संभाला। कार्यक्रम का संचालन यामिनी गहलोत एवं संध्या रानी सिंह ने किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की उप प्राचार्य शशि जैन ने अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया गया।