जल जीवन मिशन को सफल बनाने पर जोर।कलक्ट्रेड सभागार में जिलास्तरीय बैठक

जल जीवन मिशन को सफल बनाने पर जोर।कलक्ट्रेड सभागार में जिलास्तरीय बैठक
Spread the love

जल जीवन मिशन को सफल बनाने पर जोर।
कलक्ट्रेड सभागार में जिलास्तरीय बैठक।
जिले में 30हजार कि. मी. लाइन बिछाकर, 1लाख 48 हजार परिवारों को नल कनेक्शन किये।
जल प्रबंधन की जागरूकता बढ़ाने के दिये निर्देश
शाहपुरा, 28 नवंबर।
जल जीवन मिशन तथा स्वच्छता को लेकर कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कलक्ट्रेड सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
जल जीवन मिशन योजना को जिले में सफल क्रियान्वयन पर जोर देते हुए अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल से शुद्ध पेयजल पंहुचाने की बात कही।
कलक्टर ने नल कनेक्शन से शेष रही स्कूल, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत भवन तथा हैल्थ सेंटर की सूची का मिलान कर शेष तथा कस्बो के वंचित क्षेत्रो एवं बाहरी बस्तियों को योजना में शामिल कर जल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। जिन परिवारो को कनेक्शन उपलब्ध कराये जा चुके है उनको नियमित अन्तराल पर शुद्ध जल उपलब्ध हो इसकी सुनिश्चितता करने एवं जल वितरण की प्रभावी मोनिटरिंग भी करते रहे। साथ ही सभी ग्रामों एवं विद्यालयों में जल जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि लोगों में जल के संचयन एवं मितव्यय उपयोग की जागरूकता लाई जा सके। जिलेवासियो द्वारा उचित जल प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ज़िले में जल साक्षरता अभियान के माध्यम से जल के अनावश्यक इस्तेमाल को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिये
1लाख 48 हजार परिवारों को नल कनेक्शन दिये: बैठक मे जन स्वा.अभि.विभाग के अधीक्षण अभियंता श्रवण सिंह खिड़िया एवं चम्बल प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियन्ता वी. के. गर्ग ने जल जीवन मिशन की प्रगति के बारें में अवगत करवाते हुए बताया कि चम्बल परियोजना अन्तर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों में नल कनेक्शन उपलब्ध करवाने हेतु स्वीकृत कार्यो के तहत अब तक 60 नई टंकियों, 7 स्वच्छ जलाशय, 2 नए पंप हाउस निर्माण किये तथा 2997 कि.मी. पाइप लाइन बिछाई जा कर जिले की ग्रामीण क्षेत्र के कुल 156165 परिवारी में से अब तक 148900 परिवारों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराये जा चुके है । इस वर्ष के लक्ष्य 16890 नल कनेक्शन के विरुद्ध अब तक 16506 नल कनेक्शन किए जा चुके है। अधीक्षण अभियन्ता खिड़िया ने अमृत योजना की प्रगति की जानकारी भी दी।
बैठक में अधिशाषी अभियंता सिद्दार्थ टांक, रामराय सोमानी, हिमांशु धानिया विभाग के सभी एईएन एवं संवेदक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *