विद्यार्थियों की आईडी निर्माण में आ रही समस्याओं, शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।
विद्यार्थियों की आईडी निर्माण में आ रही समस्याओं, शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।
शाहपुरा। शिक्षा विभाग द्वारा बालकों की अपार आईडी बनाने में आ रही समस्याओं को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाहपुरा के तत्वाधान में जिले के शिक्षकों ने अतिरिक्त कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर आईडी बनाने में आरही तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के साथ अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण करवाने की मांग की।
जिला अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में सभी विद्यार्थियों की शिक्षा विभाग द्वारा अपार आईडी बनाई जा रही है जिसमें जन्म प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने में तथा अभिभावकों के आधार कार्ड में त्रुटियां होने से विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने में शिक्षकों को समस्या आ रही है। इस हेतु शिक्षकों ने मांग की कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आधार कार्ड संशोधन एवं नवीन आधार कार्ड बनाने का शिविर लगाया जाए । इस दौरान जिला संगठन मंत्री शिवचरण शर्मा, शाहपुरा उपशाखा अध्यक्ष अमर सिंह चौहान, फूलियाउप शाखा अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा, जिला महिला मंत्री चंदा सुवालका, नयन बुला, राकेश सोनी, नवरत्न मल बगड़िया, सीताराम चौधरी, मनोज मीणा, राजेश मीणा, दीपक गुर्जर, शंकर लाल जाट, पंकज सोनगरा, शांति धाभाई, सीता सोनगरा सहित कई शिक्षक मौजूद थे।