विधायक रामस्वरूप लांबा ने अलीपुरा में नवनिर्मित पंचायत कार्यालय का लोकार्पण किया
अजमेर | सरकार पंचायतों के चहुंमुखी विकास के लिए तत्पर है। तथा किसान व ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिले ईसे लेकर समय समय पर योजनाओं की मोनोट्रिग तथा समिक्षा के साथ प्रदेश व जिला स्तर के साथ साथ पंचायत स्तर तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर जन समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है, यह बात नसीराबाद विधायक रामस्वरुप लांबा ने अलीपुरा में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कही।
पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने कहा सरकार ने ग्रामीणों की मांग पर नई पंचायत का गठन किया है। समारोह को प्रधान दिनेश नायक, शिवलाल फामा, पूर्व प्रधान
उर्मिला कुमावत, दिलिप पचार, रामा गुर्जर ने संबोधित किया। सरपंच ने बताया कि पंचायत भवन निर्माण में विधायक सहित प्रतिनिधियों ने मदद की। समारोह में नागेलाव सरपंच सुवालाल चौहान, सरपंच सीमा चौधरी, सरपंच बलदेव गुर्जर, रामदेव गुर्जर, मोतीलाल गुर्जर, हरि प्रजापत, सरपंच पदम छाजेड़, रमेश झेलेवाला, मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल कुमावत, संजय सोनी, तहसीलदार भवानी सिंह, थानाधिकारी हरीश चौधरी सहित आदि मौजूद थे।
नसीराबाद विधायक राम स्वरूप लाम्बा की सराहनीय पहल
नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के राजकीय विघालयो मे छात्र छात्राओं के बैठने के लिए सभी विघालयो मे विधायक कोष से दरी उपलब्ध कराईपीसांगन मे आयोजित ब्लॉक स्तरीय समारोह मे पंचायत समिति प्रधान दिनेश नायक के आत्थिय मे दरी का वितरण किया जा रहा है,समारोह मे पुर्व प्रधान उर्मिला कुमावत ,पुर्व सरपंच पगारा शिव फामडा , नौरत सिह गुर्जर सीबीईओ ,सहीत पीसांगन ब्लॉक के सभी शाला प्रधान है मोजूद