मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0जिला स्तर का किया गया अनुमोदन
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0
जिला स्तर का किया गया अनुमोदन
अजमेर, 29 नवम्बर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-2.0 के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं का अनुमोदन शुक्रवार को किया गया।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि जिला परिषद अजमेर की समस्त 11 पंचायत समितियों के ब्लॉक स्तरीय समिति द्वारा संशोधित जलग्रहण परियोजना का चयन एवं अनुमोदित प्रस्तावों पर जिला स्तरीय समिति द्वारा शुक्रवार को आयोजित बैठक में विचार विमर्श किया गया। जिला स्तरीय समिति द्वारा व्यापक चर्चा के पश्चात् परियोजना का अनुमोदन किया गया। इसके अनुसार पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण मेें 7052 हैक्टेयर क्षेत्राफल के लिए बड़ल्या, बीर, पालरा, नारेली, गोडियावास एवं दांता ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति अरांई में 7616 हैक्टेयर क्षेत्राफल के लिए बरोल, भगवन्तपुरा एवं डबरेला ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति भिनाय में 6266.09 हैक्टेयर क्षेत्राफल के लिए पडलिया, नान्दसी एवं केरोट ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति जवाजा में 5018.60 हैक्टेयर क्षेत्राफल के लिए बलाड़, ब्यावर खास, देलवाड़ा, लसाड़िया, पाखरियावास, सरमालिया एवं सुहावा ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति केकड़ी में 7009 हैक्टेयर क्षेत्राफल के लिए बघेरा, देवगांव, कणोज एवं जूनिया ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति किशनगढ़ में 6526.47 हैक्टेयर क्षेत्राफल के लिए नोसल, सिनोदिया एवं भिलावट ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति मसूदा में 5978.45 हैक्टेयर क्षेत्राफल के लिए दौलतपुरा, सथाना, लोडियाना, बेगलियावास, शेरगढ़, शिखरानी, बाड़ी एवं हनुतिया ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति पीसांगन में 7877.87 हैक्टेयर क्षेत्राफल के लिए मांगलियावास, ब्रिकचियावास, केसरपुरा, लामाना एवं लीडी ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति सरवाड़ में 6714.54 हैक्टेयर क्षेत्राफल के लिए सराना, टांटोटी, चांदमा, गोयला, शोकलिया एवं जोताया ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति सावर में 6553 हैक्टेयर क्षेत्राफल के लिए बाजटा, भाण्डावास, धूंधरी, गिरवरपुरा, चौसला, टांकावास एवं नयागंाव मीणों का ग्राम पंचायतों तथा पंचायत समिति श्रीनगर में 7580 हैक्टेयर क्षेत्राफल के लिए तिलाना, तिहारी, कानपुरा एवं फारकिया ग्राम पंचायतों के चयनित ग्रामों में कार्य करवाए जाएंगे।