स्वास्थ्य केंद्र पर नदारद मिले कर्मी कलक्टर ने कार्रवाही के दिए निर्देश

स्वास्थ्य केंद्र पर नदारद मिले कर्मी कलक्टर ने कार्रवाही के दिए निर्देश
Spread the love

स्वास्थ्य केंद्र पर नदारद मिले कर्मी कलक्टर ने कार्रवाही के दिए निर्देश।
ख़ामोर की विकास योजनाओं को देखा परखा।
शाहपुरा, 29 नवंबर।
कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को अचानक ख़ामोर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। औचक निरीक्षण के दौरान शेखावत ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, मरीजों को मिल रहे इलाज के बारे में जानकारी ली तथा चिकित्साधिकारी को मौसमी बीमारियों के लिए व्यवस्थाओं को और अधिक मुस्तैद रखने के लिए कहा।
अस्पताल में कार्मिको की उपस्थिति पंजिका जांच के दौरान अनियमित रूप से बग़ैर सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कार्मिको के प्रति नाराज़गी जताते हुए सीएमएचओ को ग़ैरज़िम्मेदार कार्मिको के ख़िलाफ़ कार्रवाही के निर्देश दिए। अनुपालना में विभागीय अधिकारी ने अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किये। अस्पताल में भर्ती रोगियों से चिकित्सा स्टॉपकर्मियों के व्यवहार व सरकार की ओर से दी जारही सुविधाओं एवं उपचार संबंधी फीडबैक लिया।
अस्पताल से बाहर निकलने पर ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं को भी सुनते हुए सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया:- शेखावत ने ख़ामोर मे मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया तथा श्रमिकों के लिए कार्य स्थल पर छाया, पानी एवं मेडिकल किट के बारे मे जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों से भी प्रतिदिन के टास्क, कार्य का समय तथा औसत मजदूरी एवं गत पखवाड़ों के भुगतान प्राप्ति के बारे मे जानकारी प्राप्त की तथा कार्यस्थल पर छाया, पानी, एवं प्राथमिक उपचार की दवाओं के किट की उपलब्धता जांची। श्रमिकों से रूबरू होते हुए अन्य रोजमर्रा की सामान्य सुविधाओं में विद्युत आपूर्ति एवं जलापूर्ति के बारे में जानकारी भी ली।
पेयजल योजना का किया दौरा, अधिकारियों को दिए सख़्त निर्देश: खामोर पेयजल योजना का निरीक्षण करते शेखावत ने पाइपलाइन बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। संबंधित ठेकेदार से बातचीत कर कार्य में तेजी लाने के लिए कहा और सख़्त रूप से निर्देश दिये कि जल्द से जल्द शेष कार्य पूर्ण करे ।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *