समर्थन मूल्य पर कानून बनाये केन्द्र सरकार: Sachin Pilot

समर्थन मूल्य पर कानून बनाये केन्द्र सरकार: Sachin Pilot
Spread the love

टोंक। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने एक साल हो गया है परन्तु रोजगार, महंगाई, कानून-व्यवस्था जिन मुद्दों को लेकर भाजपा सत्ता में आयी थी, उन पर धरातल में कोई काम नहीं हुआ है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे है, सरकारी भर्तियों पर सशंय बना हुआ है, युवाओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। जनता का भाजपा से पूरी तरह से मोहभंग हो गया है।
पायलट आज टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां ग्राम बरोनी, गोविन्दपुरा (हतौना), हतौना, देवअरनिया, शुक्लपुरा, पराना, सीतारामपुरा, मण्डावर, भांची (देवली भांची), चराई (सोरण) एवं चिमनपुरा (बमोर) गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए पायलट ने कहा कि केन्द्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो कांग्रेस ने मनरेगा, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, चिकित्सा का अधिकार, जैसी योजनाएं लाकर जनता को सशक्त बनाने का काम किया, ठीक इसके विपरीत किसानों की कमर तोड़ने के लिए भाजपा तीन काले कृषि कानून लेकर आयी। जिसें किसानों के दबाव में आकर वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।
पायलट ने कहा कि भाजपा मंदिर-मस्जिद की बात करके, भाई से भाई को लड़ाकर, आपस में तनाव पैदा करके, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दें, कानून-व्यवस्था जैसे वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि धीमी आंच पर मुद्दें सुलगते रहे ताकि वे तानाशाहपूर्ण तरीके से शासन कर सके। उन्होंने कहा कि जहां अमन-चैन होता है वहां विकास के सारे काम होते है और जहां आपसी तनाव बना रहता है, वहां विकास संभव नहीं है।
पायलट ने कहा कि ‘वन नेेशन-वन इलेक्शन‘ केे नाम पर सरकार स्थानीय निकायों और पंचायत राज संस्थाओं के चुनावों को जान-बूझकर टाल रही है ताकि प्रशासक लगाकर अपनी मनमानी कर सके।
डन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार चाहे किसी भी दल की हो परन्तु आपके काम चाहेे विकास के हो या निर्माण के हो उनमें कोई कमी नहीं आयेगी, विकास की गति नहीं रूकेगी।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *