राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में शाहपुरा की बेटी ने लहराया परचम



राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में शाहपुरा की बेटी ने लहराया परचम।
रजत पदक जीता।
राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खान जाट को कांस्य
विजय जुलूस निकाल किया स्वागत, सम्मान।
शाहपुरा- राष्ट्रीय सब जूनियर नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप बालिका वर्ग प्रतियोगिता में शाहपुरा की बेटी ने बोधगया (बिहार )में आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परचम लहरा दिया।
जानकारी के अनुसार शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले 43 वीं आयोजित इस प्रतियोगिता में शाहपुरा यंग स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ी दर्शिका लखारा राजस्थान टीम से खेलते हुए रजत पदक प्राप्त कर जिले का ही नही राजस्थान का गौरव बढ़ाया।
दर्शिका के शाहपुरा पहुंचने पर विजय जुलूस निकाला गया। यंग स्पोर्ट्स क्लब पर दर्शिका का स्वागत किया गया। इस मौके पर दर्शिका सहित राजस्थान शूटिंग बाल संघ के उपाध्यक्ष केशर सिंह बल्ला, भीलवाड़ा शूटिंग बाल संघ के अध्यक्ष मुकेश शर्मा व सदस्य दिनेश सिंह राणावत का माल्यार्पण व मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया।
खान व जाट का भी स्वागत सम्मान: इसी दौरान स्कूली वालीबाल 17 आयु वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे यंग स्पोर्ट क्लब के खिलाड़ी सिया खान व निखिल जाट भी स्वागत, सम्मान किया गया। खान व जाट ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था। उनका भी स्वागत किया गया। इस मौके पर यंग स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष रामप्रसाद कुम्हार, सचिव राजेंद्र सिंह धाभाई, विजय सिंह धाभाई का भी माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मेंद्र सिंह राठौड़, सीताराम जाट, पुष्पेन्द्र सिंह हाड़ा, दिनेश पाल धाभाई, धनराज सिंह राठौड़, नितिन कोठारी, सुरेन्द्र सिंह राणावत, जितेन्द्र सिंह राठौड़,चंद्रभान सिंह, कुतुबुद्दीन, अभिमन्यु सिंह, रोहित धाकड़, सांवर मल, मुकेश आदि क्लब के सदस्य व खिलाड़ी उपस्थित थे।