गर्भवती महिला की सन्दिग्ध हालत में मौत, बहनोई पर लगाया बहन की हत्या का आरोप।
आत्महत्या करने को लेकर शव को पहुंचाया अस्पताल।
मृतका के भाई ने बहनोई पर हत्या करने का लगाया आरोप।
मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम।
3 वर्ष का बच्चा मां के शव से लिपटा, दृश्य देख बिलख उठे लोग।
शाहपुरा। तहसील क्षेत्र के रहड़ गांव में एक गर्भवती महिला की सन्दिग्ध अवस्था में मौत होने से पीहर पक्ष के लोगों में बवाल मच गया और मृतका के भाई ने अपने ही बहनोई पर हत्या का आरोप लगाते हुए शाहपुरा पुलिस को रिपोर्ट दी।
शाहपुरा पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मृतका के भाई तस्वारिया निवासी भगवान शर्मा ने रहड़ निवासी अपने बहनोई विष्णु शर्मा पर अपनी गर्भवती बहन की हत्या कर फांसी पर लटकाये जाने का स्वांग रचने का आरोप लगाया। पुलिस को बताया कि 2 दिसम्बर सायं 5 बजे ही घटना होने के बाद भी हमें देरी से सूचना देते हुए बताया कि आआपकी बहन ने पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना ससुराल वालों ने पुलिस को भी नही देकर शव मंगलवार देर रात जिला अस्पताल लाये। जहां चिकित्सकों ने मामला सन्दिग्ध समझ पुलिस को सूचित किया।
इधर मृतका के पति विष्णु शर्मा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सायं 5बजे से पूर्व ही पत्नी ने अपने आपको कमरे में बंद कर लिया था। खाने के लिए मेरा भाई बुलाने गया। बंद दरवाजा नही खोलने पर दरवाजा तोड़ा जहां पत्नी पंखे से लटकी हुई पाई गई। पति ने पुलिस को पत्नी द्वारा आत्महत्या करना बताया।
मामला सन्दिग्ध होने के कारण पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव मृतका के पीहर पक्ष वालों को सौंपा।
3 वर्ष का बच्चा मां के शव से लिपटा, दृश्य देख बिलख उठे लोग: शव मृतका के पीहर जैसे ही तस्वारिया पहुंचा। अंतिम संस्कार की तैयारिया में परिवारजन जूट थे। इसी दौरान मृतका का 3 वर्षीय पुत्र सोनू अपनी माँ के शव से लिपट कर रोते बिलखते हुए मां के शव को जनझोड़ते हुए जगाने लगा। इस दृश्य को देख परिजनों के साथ उपस्थित ग्रामीणों की आंखों से अश्रुधारा फुट पड़ी। मृतका के वृद्ध माता पिता व परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल होगया।
कोर्ट में तलाक का मामला भी चला: प्रार्थी भगवान शर्मा ने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाने के साथ बहन के साथ आये दिन झगड़ा व मारपीट करने का भी आरोप लगाते हुए बताया कि मारपीट से परेशान होकर शादी के एक वर्ष बाद ही बहन द्वारा कोर्ट में तलाक लेने की अर्जी लगाई थी। लोक अदालत व परिजनों की समझाईश से मामला उठाने के बाद भी बहनोई द्वारा मारपीट, गाली गलौच का सिलसिला जारी रहा और 3 दिसम्बर को बहन की हत्या कर शव को फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया। भाई शर्मा ने यह भी खुलासा किया कि मृतका गर्भवती थी।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू की जारही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या होने के मामले का खुलासा होगा।