ज़िला प्रभारी सचिव राजोरिया का एक दिवसीय दौरा



ज़िला प्रभारी सचिव राजोरिया का एक दिवसीय दौरा।
विकास कार्यो का किया निरीक्षण।
जिलास्तरीय अधिकारियों से की समीक्षा।
सरकार के मंशानुरूप विकास कार्यो को गति देने के दिये निर्देश।
शाहपुरा। जिला प्रभारी सचिव उर्मिला राजोरिया का गुरुवार को एक दिवसीय दौरे के दौरान राजोरिया ने मिड-डे मील, पालिका क्षेत्र के नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण किया। ज़िला चिकित्सालय का भी औचक निरीक्षण करते हुए सचिव राजोरिया ने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए व्यस्थित स्वच्छता सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान चिकित्सालय में ओपीडी, चिकित्सकों की उपलब्धता, अस्पताल में की जा रही जांचों, मुख्य मंत्री निःशुल्क दवा केंद्र का निरीक्षण करते हुए दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल में भर्ती मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक भी लिया।
प्रभारी सचिव ने अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक:– कलक्ट्रेड पहुंच कर सभागार में जिलाधिकारियों की बैठक लेते हुए जिला प्रभारी सचिव राजोरिया ने सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रमों की तैयारियों व विभागीय प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 12 से 15 दिसंबर तक जिलों में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। जिसकी तैयारियों से जुड़े कार्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारी शुरू करें। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी विभाग आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें। बैठक के दौरान कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुनील पुनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के बाद जाते जाते राजोरिया ने सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर नगर परिषद परिसर में लगने वाली प्रदर्शनी स्थल का भी अवलोकन कर अधिकारियों को खास निर्देश दिए।
जहाजपुर पहुंच कर उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा की उपस्थिति में अमरवासी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिड-डे मील, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब एवं पालिका क्षेत्र में संचालित मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत सघन वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण किया। नरेगा कार्यो का निरिक्षण के दौरान मौके पर मौजूद श्रमिकों और मेट से करवाए गए कार्यो एवं प्रतिदिन मजदूरी के बारे में जानकारी ली गई। छायादार वृक्षों के साथ साथ फलदार एवं आयुर्वेदिक औषधीय पौधे लगाने के बारे में अर्बन फॉरेस्ट्री विकसित करने के निर्देश दिए।