कलेक्टर-SP ने भीलवाड़ा के बेमाली में की जनसुनवाई, ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

कलेक्टर-SP ने भीलवाड़ा के बेमाली में की जनसुनवाई, ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश
Spread the love

भीलवाड़ा कलेक्टर नमित मेहता और एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने पंचायत समिति करेड़ा की ग्राम पंचायत बेमाली में जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों पर संस्थागत प्रसव बढ़ाने और चिकित्सा संस्थानों में आमजन को बेहतर सेवाएं देने के लिए कहा।

जनसुनवाई में ग्रामीणों ने बेमाली में बाइपास बनाने की मांग रखी, ताकि क्षेत्र की जाम की समस्या का समाधान हो सके। इस पर कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन नरेंद्र चौधरी को बाइपास का प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए।

प्रमुख मुद्दे:

  • पानी, बिजली, चिकित्सा, और राजस्व: ग्रामीणों ने बिजली कटौती, पानी की कमी और चिकित्सा सेवाओं में सुधार के लिए मांगें रखीं। कलेक्टर ने इन मुद्दों के समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
  • पीएम सूर्यघर बिजली योजना: ग्रामीणों को योजना की जानकारी देते हुए इसके लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
  • नशामुक्ति पर फोकस: एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने युवाओं से नशे से दूर रहने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

तहसील और उपखंड कार्यालय निरीक्षण:
कलेक्टर और एसपी ने करेड़ा के उपखंड व तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। राजस्व प्रकरणों के समय पर निस्तारण और कार्यालय में पौधारोपण व रंग रोगन के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी और अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Ashish Parashar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *