देवनारायण मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह।उमड़ा श्रद्धा व आस्था का सैलाब, 41जोड़ों ने हवन में दी आहुतियां।





, मन्दिर पर कलश चढ़ाए।
53 गांवों की प्रभातफेरियों का हुआ संगम।
मेले जैसा माहौल, लगी अस्थाई दुकानें।
शाहपुरा। अरनिया घोड़ा के नमूना देवनारायण मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं द्वारा देव दरबार की प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा समारोह मंदिर पुजारी हीरा लाल गाडरी के सानिध्य में आयोजित हुआ।
तीन दिवसीय समारोह समापन मौक़े पर सुबह प्रतिमाओं का दुग्धा व जलाभिषेक करते हुए पंडितों के वैदिक मंत्रों के उच्चारणों के साथ मंदिर के गर्भ गृह में 8 मूर्तिया स्थापित की गई तथा निज मन्दिर पर कलश स्थापित किये गए। इस दौरान कई धर्मिक कार्यक्रमों के साथ प्राण प्रतिष्ठा के विभिन्न अनुष्ठान आयोजित हुए।
41 जोड़ों ने दी हवन में आहुतियां:- इस समारोह के अंतर्गत मन्दिर परिसर में आहूत किये गए विशाल हवन कुंड में 41 जोड़ों ने आहुतियां दी औऱ परिवार, समाज व देश की खुशहाली की कामना है।
53 गांवों की रामधुनी का हुआ समागम: जिले के 53 गांवों से आई रामधुनियों का समागम समारोह स्थल पर हुआ। जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालु रामधुनी गाते हुए भजनों पर नृत्य करते हुए मन्दिर पहुंचे। जहां मन्दिर कमेटी की ओर से स्वागत किया गया। रामधुनी से सम्पूर्ण अरनिया घोड़ा गांव राममय होगया।
मेला जैसे माहौल:- भगवान देवनारायण की मूर्तियों प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय समारोह के समापन के दौरान स्थल पर सैंकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ मेले जैसा माहौल देखा गया। परिसर में अस्थाई दुकाने लगाई गई।
रात्रि जागरण में बही भजनों की सरिता:
समापन की पूर्व संध्या पर कई भजन कलाकारों द्वारा गाये भजनों की सरिता में श्रद्धालु झूम उठे।