चार साल से रास्ता बंद, ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग

चार साल से रास्ता बंद, ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग
Spread the love

चार साल से रास्ता बंद, ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग
कलक्टर व विधायक से गुहार।
ग्रामीणों ने राजस्व अधिकारी पर लगाये संगीन आरोप।
शाहपुरा।
तहसील क्षेत्र के नृसिंहपुरा, पालसा, भैरुखेड़ा के ग्रामवासियों ने शुक्रवार को कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक लालाराम बैरवा को ज्ञापन देकर खेतों की तरफ जाने वाले रास्तों से अतिक्रमण हटाने की मांग की।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि खेतों में जाने वाले आम रास्ते पर एक अतिक्रमणकारी ने राजस्व अधिकारी की मिली भगत से कब्जा कर मार्गो को रोक दिया औऱ रास्ते की ज़मीन को अपनी जमीन का हिस्सा बनाते हुए खेत में शामिल कर लिया। जिस कारण से ग्रामवासी अपने खेतों में तक नही पहुंच पा रहे है। चार वर्षों से पुलिस, प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी किसानों की फरियाद नही सुनने को लेकर ग्रामवासी रामेश्वर लाल कलाल, सोनाथ बैरवा, घनराज बैरवा, सुरेश दमामी, रतन सुवालका आदि ने हरकचंद नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देते हुए आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति ने क्षेत्र के राजस्व अधिकारी को मोटी रकम देकर गेमू रास्ते को नक्शे से कटवा दिया है। दोनो गेमू रास्ते के नम्बरो को
इधर उधर कर उक्त किसान के आराजियात में लिखा दिया है। जिसे अतिक्रमी ने गेमू रास्ता न. 58 नृसिंहपुरा से अमरपुरा आबादी व अमरपुरा से चलानिया तक हैं उक्त रास्ते को वर्तमान में बंद कर रखा है। गेमू रास्ता न. 163 पालसा से भैरुखेड़ा व भैरुखेड़ा से अमरपुरा आबादी व अमरपूरा आबादी से काश्तकार के कुओं तक हैं उक्त रास्ते को भी वर्तमान में बंद कर रखा है। उक्त रास्तों को जेसीबी से गड़ढ़ा खुदवाकर व डोल डलवाकर रास्ते में फसल बोना चालू कर रास्ते को जाम कर बंद कर दिया हैं। बड़ी मात्रा में विभिन्न लम्बे रास्तों पर अतिक्रमण करने से तीन गांवों के दर्जनों किसानों के खेतों पर आवागमन पूर्णतः बंद होजाने से किसानों को फसले बोने हेतु व आवागमन में काफी परेशानी हो रही हैं तथा 4 वर्षो से इधर उधर भटक रहें हैं। कोई सुनने वाला।
ग्रामीणों ने मौका वस्तु स्थिति की जांच पड़ताल करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि अतिक्रमी ने गरीब किसानो के साथ अपराध किया वही गिरदावर ने कानून को ताक पर रखकर आम रास्ते को अतिक्रमी के नाम खाते चढ़ा कर राजस्व कानूनों की धज्जियां उड़ाई है। ऐसे अतिक्रमी व गिरदावर के खिलाफ भी कानून सम्मत कार्रवाही करवाने की मांग की।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *