शाहपुरा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा

युवाओं को रोजगार की गारंटी, बोले- “आने वाली है बंपर बहाली”
शाहपुरा: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को भीलवाड़ा और शाहपुरा में जनसभाएं कीं। शाहपुरा में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “युवा तैयारी करें, रोजगार देने की गारंटी हमारी है। हम आने वाले समय में बंपर भर्तियां निकालने जा रहे हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा करते हैं। “पीएम मोदी सपने नहीं दिखाते, बल्कि उन्हें हकीकत में बदलते हैं। इसी वजह से जनता बार-बार मोदी जी को चुनती है,” उन्होंने कहा।
सभा के पहले मुख्यमंत्री ने सहाड़ा रायपुर विधायक लादूलाल पितलिया के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। विधायक की माता जी का हाल ही में निधन हो गया था।
45 हजार युवाओं को नौकरी, 85 हजार वैकेंसी की घोषणा
मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले एक साल में 45,000 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। इसके साथ ही 85,000 नई वैकेंसी भी निकाली हैं। उन्होंने कहा, “हर साल हम अपने कामकाज का हिसाब जनता को देंगे। हमने किसानों को भी प्राथमिकता दी है और 70,000 किसानों को किसान सम्मान निधि देने का काम किया है।”
शहीदों को नमन
शाहपुरा में मुख्यमंत्री ने त्रिमूर्ति सर्किल पर शहीद केसरी सिंह बारहठ, जोरावर सिंह बारहठ, और प्रताप सिंह बारहठ की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्तियों का अनावरण किया।
10 लाख नौकरियों का वादा
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने रोजगार देने का वादा किया है। अगले पांच साल में चार लाख सरकारी और छह लाख प्राइवेट नौकरियां देंगे। युवाओं को चाहिए कि वे पूरी मेहनत से तैयारी करें। रोजगार की गारंटी हमारी सरकार की है।”
कांग्रेस पर साधा निशाना
सभा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस नेता हमारी सरकार के एक साल के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन वे अपने पांच साल का हिसाब नहीं देते। हमने हर साल जनता को जवाबदेही देने का वादा किया है।”
इस सभा में जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, विधि मंत्री जोगाराम पटेल, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, और कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।