‘प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज जूते पहने हैं’: कांग्रेस के प्रदर्शन में सचिन पायलट का मीठा तंज

‘प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज जूते पहने हैं’: कांग्रेस के प्रदर्शन में सचिन पायलट का मीठा तंज
Spread the love

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में बुधवार को जयपुर की सड़कों पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पार्टी नेता प्रताप सिंह खाचरियावास पर हल्के-फुल्के अंदाज में मीठा तंज कसते हुए कुछ ऐसा कहा, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

विरोध प्रदर्शन में खाचरियावास और पायलट की नोकझोंक

सचिन पायलट ने प्रदर्शन के दौरान खाचरियावास को संबोधित करते हुए कहा, “आज प्रताप सिंह जी जूते पहनकर आए हैं। आपने लंबा भाषण दिया, अच्छा बोला। आप सबकी सहमति से मैं उन्हें नॉमिनेट करता हूं कि आज पुलिस के सामने मजबूती से हमारी बात रखें।”

उन्होंने हंसी-मजाक के अंदाज में पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा, “जब मैं कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष था, तब भी एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प हुई थी। मेरे पास जूते थे तो मैं गिरफ्तारी देने आगे बढ़ गया। लेकिन प्रताप सिंह जी ने सैंडल पहने हुए थे, इसलिए वे पीछे रह गए।”

गहलोत भी मुस्कुराए

पायलट के इस बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मुस्कुराए। पायलट ने कहा, “समय का घेरा पूरा घूमता है। आज फिर वही मौका है, वही धरना है, वही राजस्थान पुलिस है। अब प्रताप सिंह जी जूते पहनकर आए हैं, तो हम सब की सहमति है कि ये हमारी ओर से आगे जाएं।”

खाचरियावास का जवाब

इससे पहले खाचरियावास ने पायलट के अध्यक्ष रहते हुए हुए एक पुराने प्रदर्शन का जिक्र किया था। उन्होंने बताया, “तब सचिन पायलट के पास स्पोर्ट्स शू थे और मेरे पास सैंडल। सचिन गिरफ्तारी देने में आगे थे और मैं पीछे रह गया।”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान

सचिन पायलट का यह बयान अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। कांग्रेस के समर्थकों ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में पार्टी के अंदर की सहजता और नेताओं के बीच तालमेल का प्रतीक बताया है।

अजमेर के नेता भी शामिल

इस प्रदर्शन के दौरान अजमेर के कई नामी चेहरे नजर आए जेसे किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी , पूर्व आर टी डी सी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौर व अन्य कार्यकर्त्ता – पदाधिकारी मोजूद थे

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *