सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर-2024 अभियान: आसींद-बिजौलिया में लगे कैंप

सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर-2024 अभियान: आसींद-बिजौलिया में लगे कैंप
Spread the love

भीलवाड़ा । प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार और जन अभियोग निराकरण विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार, शनिवार को आसींद और बिजौलिया पंचायत समितियों में सुशासन सप्ताह के तहत विशेष शिविरों का आयोजन किया गया।

बिजौलिया में शानदार निस्तारण
उपखंड अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि बिजौलिया पंचायत समिति में आयोजित शिविर में 1727 लंबित परिवादों में से 1721 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

आसींद में 331 मामलों का समाधान
तहसीलदार जयसिंह ने जानकारी दी कि आसींद में लगे शिविर में 545 लंबित मामलों में से 331 मामलों का निपटारा किया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को मौके पर ही समाधान उपलब्ध कराया।

शिविर में मिली सेवाएं और योजनाएं
शिविरों में ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। इनमें रोजगार, पेंशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा और अन्य लोक कल्याणकारी योजनाएं शामिल थीं।

ग्रामीणों ने जताई खुशी
शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और योजनाओं का लाभ उठाया। उन्होंने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि अब उन्हें अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होने से समय और धन दोनों की बचत हुई है।

योजनाओं का प्रचार और समाधान
शिविर के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और आवेदन प्रक्रिया में मार्गदर्शन किया। इससे ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने में आसानी हुई।

Ashish Parashar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *