पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों को अब विकास कार्यों की जानकारी देना अनिवार्य

पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों को अब विकास कार्यों की जानकारी देना अनिवार्य
Spread the love

अजमेर। ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी अब पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों को भी दी जाएगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज के शासन सचिव और आयुक्त, डॉ. जोगाराम ने प्रदेश के सभी जिला परिषद सीईओ को निर्देश दिए हैं कि वे पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति से संबंधित विवरण नियमित रूप से पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों को उपलब्ध कराएं।

सदस्यों को मिलेगी विस्तृत जानकारी
उन्होंने कहा कि संबंधित सदस्यों को उनके निर्वाचन क्षेत्र की पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों की प्रशासनिक, तकनीकी और वित्तीय स्वीकृति सहित प्रगति रिपोर्ट (एमपीआर) की प्रतियां एवं ई-वर्क और ई-पंचायत के माध्यम से जारी ऑनलाइन स्वीकृतियां अनिवार्य रूप से दी जाएं। इससे सदस्यों को यह पता चल सकेगा कि उनके क्षेत्र में कौन-कौन से विकास कार्य किए जा रहे हैं।

इसलिए पड़ी जरूरत
पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्य अक्सर साधारण सभाओं में यह मुद्दा उठाते हैं कि उन्हें अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी नहीं मिलती। जनप्रतिनिधि होने के नाते जब ग्रामीण उनसे इन कार्यों के बारे में पूछते हैं, तो उनके पास कोई ठोस जवाब नहीं होता। इससे वे कई बार असहज स्थिति का सामना करते हैं।

admin - awaz rajasthan ki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *