शाहपुरा कलेक्टर का एक अनूठा प्रयास

रुबरु कैंप में एक उदयलाल भील जिसके 04 बच्चे थे उनके पास किसी के पास कोई भी आई डी कार्ड, पहचान पत्र नहीं था जिस पर प्रधान के संज्ञान में आय तो तुरंत ही बच्चों का स्कूल में एडमिशन के लिए भेजा, ओर सचिव को तुरंत आदेश दिया कि इनके बच्चों के पहचान पत्र दिलवाने का के लिए निर्देशित दिया, उदयलाल भील ने आज तक अपना मतदान का प्रयोग भी नहीं, इस हेतु समस्त प्रमाण पत्र दिलवाकर समस्त योजनाओं का लाभ दिलवाने का आश्वाशन दिया, इस शिविर में उनके जन्म प्रमाण पत्र बनवाए गए, राशन कार्ड का फॉर्म ऑनलाइन किया ओर तुरंत ही उनको नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ओर अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए प्रधान एवं बोरदा सरपंच ने गोद लेने का आश्वाशन दिया


दूसरा अनूठा उदाहरण
एक महिला कलेक्टर शाहपुरा के पास अपनी अर्जी लेकर आई तो लता चला की 03 साल पहले उनके पति की मौत हो गई लेकिन ना तो मृत्यु प्रमाण पत्र बना नहीं पेंशन मिल रही है इस पर कलेक्टर शाहपुरा ने तुरंत उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का आदेश देकर पेंशन योजना के लाभ देने का आदेश दिया ओर तुरंत सामाजिक कल्याण विभाग को आदेश दिया कि पलभर का लाभ दिया जाए और सरकार की जितनी भी योजनाएं है उनका लाभ दिया जाए