Bhajanlal Cabinet 9 जिले और 3 संभाग खत्म: पंचायत, पंचायत समितियों और जिला परिषदों का पुनर्गठन होगा

Bhajanlal Cabinet 9 जिले और 3 संभाग खत्म: पंचायत, पंचायत समितियों और जिला परिषदों का पुनर्गठन होगा
Spread the love

एसआई भर्ती पर नहीं हुआ फ़ैसला

राजस्थान में गहलोत सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए 9 नए जिलों और 3 नए संभागों को समाप्त कर दिया गया है। इस फैसले के तहत पंचायत, पंचायत समितियों और जिला परिषदों का पुनर्गठन भी होगा। हालांकि, एसआई भर्ती पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

जोगाराम पटेल का बयान

मुख्य सचिव जोगाराम पटेल ने कहा कि चुनावों से ठीक पहले बनाए गए ये नए जिले और संभाग व्यवहारिक नहीं थे। उन्होंने बताया कि इन जिलों को बनाने में वित्तीय संसाधन और जनसंख्या जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को नजरअंदाज किया गया। कई जिलों में आवश्यक न्यूनतम 6-7 तहसीलें भी नहीं थीं।

पटेल ने कहा, “इन जिलों के लिए न तो कोई पद सृजित किए गए और न ही कार्यालय भवनों की कोई व्यवस्था की गई। 18 विभागों में पद सृजन की कोशिश जरूर की गई थी, लेकिन यह राज्य पर अनावश्यक आर्थिक भार डाल रहे थे।” पुनर्विचार के लिए बनाई गई कमेटी ने भी इन जिलों की उपयोगिता को नकार दिया।

पुनर्गठन और नई योजनाएं

बैठक में समान पात्रता परीक्षा (CET) के स्कोर को एक साल के बजाय तीन साल तक मान्य रखने पर सहमति बनी। साथ ही, खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नए लाभार्थियों को जोड़ने के लिए तीन महीने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। पंचायत, पंचायत समितियों और जिला परिषदों का भी पुनर्गठन किया जाएगा।

ये जिले रहेंगे बरकरार

  1. बालोतरा
  2. ब्यावर
  3. डीग
  4. डीडवाना-कुचामन
  5. कोटपूतली-बहरोड़
  6. खैरथल-तिजारा
  7. फलौदी
  8. सलूंबर

ये जिले निरस्त होंगे

  1. दूदू
  2. केकड़ी
  3. शाहपुरा
  4. नीमकाथाना
  5. गंगापुरसिटी
  6. जयपुर ग्रामीण
  7. जोधपुर ग्रामीण
  8. अनूपगढ़
  9. सांचौर

राज्य सरकार का यह कदम चुनाव से पहले उठाए गए फैसलों की समीक्षा और वित्तीय संतुलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

admin - awaz rajasthan ki

One thought on “Bhajanlal Cabinet 9 जिले और 3 संभाग खत्म: पंचायत, पंचायत समितियों और जिला परिषदों का पुनर्गठन होगा

  1. श्री नमस्कार श्रीमान जी केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार जो भी सरकार की जनता की स्वार्थ या विकास संबंधित कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे राजस्थान के राशन डीलर सहयोग करते आ रहे हैं परंतु पूर्ववर्ती सरकार से लेकर के आज तक किसी ने भी इनकी आवाज को और समस्याओं को नहीं सुना अतः मुझे आपके चैनल और आपके माध्यम से कुछ आप बंदी है कि हमारी आवाज को आप सरकार तक पहुंचा सकते हैं तो हम आपसे संपर्क करके हमारी समस्याओं से आपको अवगत कारण उसको आप सरकार तक पहुंचाने की कृपा कर सकते हैं यह उम्मीद लेकर के आपको यह छोटा सा संदेश लिखा है आप बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *