जिला बचाओं आंदोलन के समर्थन में स्टाम्प वेंडर भी उतरे।


शाहपुरा। शाहपुरा जिला बचाने को लेकर बार एसोसिएशन के आव्हान पर आंदोलन को लेकर शाहपुरा के समस्त स्टाम्प वेंडर और प्रलेख लेखक भी बार एसोसिएशन के समर्थन में उतरे।
शाहपुरा राज्य सरकार द्वारा शाहपुरा से जिले का दर्जा छीने जाने के निर्णय की गौर निन्दा करते हुए है तथा हम सब पूर्ण विरोध करते हैं।साथ ही हम बार एसोसिएशन शाहपुरा को यह आश्वस्त भी करते हैं कि शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष में शाहपुरा के स्टाम्प वेंडर और प्रलेख लेखक एसोसिएशन आपका पूर्ण समर्थन करते है तथा जो भी महत्वपूर्ण निर्णय इस आंदोलन में बार एसोसिएशन द्वारा लिये जायेंगे उसमें हम आपके सदैव साथ खड़े रहेंगे तथा सहयोग भी करेंगे। इस दौरान सभी स्टांप वेंडर व प्रलेख लेखक उपस्थित थे ।