शाहपुरा जिले को यथावत रखने के आंदोलन को समर्थन



वकीलों ने कार्य स्थगन रखा।
लोगों के अटके काम।
वकीलों के समर्थन में आये कई संगठन।
शनिवार को न्यायालय परिसर में होगी बैठक।
शाहपुरा। अभिभाषक संस्था शाहपुरा के द्वारा शाहपुरा जिला बचाओ आन्दोलन के तहत शुक्रवार को शाहपुरा के सभी न्यायालयों में वकीलों ने सभी न्यायिक कार्य स्थगन रखें। प्रियेश यदुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिभाषक संस्था अध्यक्ष दुर्गालाल राजोरा के नेतृत्व में सभी अधिवक्ताओं ने कार्य स्थगन रखकर आंदोलन की रणनीति तैयार करने को लेकर आपस में चर्चा की।
शाहपुरा जिले को यथावत रखने को लेकर शाहपुरा अभिभाषक संस्था के आव्हान पर शुक्रवार को नगर के सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, निजी शैक्षणिक संस्थान, व्यवसायिक संगठनों के इच्छुक व्यक्तियों ने संस्था अध्यक्ष अधिवक्ता राजोरा को अपना लिखित समर्थन पत्र सौंपा।
आंदोलन को लेकर स्टाम्प वेंडरों तथा प्रलेख लेखक भी अपना समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठानों पर स्टाम्प विक्रय व लेखन का कार्य बंद रखे। न्यायालय में वकीलों के कार्य स्थगन व स्टाम्प वेंडर्स तथा प्रलेख लेखकों द्वारा काज बंद रखने से शुक्रवार को कई लोगों के काम काज नही होने से लोग परेशान दिखे।
इन्होंने दिया समर्थन: जिला बचाओ आन्दोलन को सफल बनाने के लिए शाहपुरा जिला वॉलीबाल संघ, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, रघुवंशी नायक समाज विकास समिति, तैलिक साहू समाज, प्रजापति समाज विकास समिति, विप्र सेना, अखिल भारतीय रेगर समाज, नेता प्रतिपक्ष, नगर परिषद्, स्टाम्प वेण्डर एवं प्रलेख लेखक संघ, प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन, जिला हार्डवेयर एसोसिएशन, यातायात सलाहकार, शाहपुरा आदि संगठनों ने इसमें समर्थन के साथ सहयोग देने का पूरा भरोसा दिलाया।
न्यायालय परिसर में होगी बैठक: अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने बताया कि शाहपुरा जिले को यथावत रखने को लेकर शनिवार को दिन में 12 बजे न्यायालय परिसर में सभी संगठनों की एक बैठक रखी गई है। जिसमें आंदोलन को गति देने पर चर्चा की जाएगी।