अजमेर जिला परिषद से छिनेगा ब्यावर का क्षेत्र, केकड़ी की उम्मीद भी खत्म

Rajasthan New District: ब्यावर और केकड़ी जिलों के गठन के बाद केकड़ी से जिला बनने का तमगा छिन चुका है। अब केवल ब्यावर में नई जिला परिषद के गठन की तैयारी हो रही है। सरकार ने परिसीमन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है, जिससे वर्तमान में अजमेर जिला परिषद से चल रहे पंचायतीराज के कामकाज में बड़ा बदलाव होगा।
केकड़ी जिला निरस्त, मंसूबों पर पानी
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने केकड़ी और ब्यावर को नए जिले घोषित किया था, लेकिन केकड़ी जिला निरस्त होने के बाद यह पूरा क्षेत्र पुनः अजमेर जिला परिषद के अधीन आ गया है। केकड़ी, सावर, सरवाड़ और आस-पास की पंचायत समितियों के कार्य अब सीधे अजमेर जिला परिषद द्वारा संचालित किए जाएंगे।
ब्यावर में नई जिला परिषद का गठन
सरकार ने ब्यावर में अलग जिला परिषद बनाने की योजना बनाई है। वर्तमान में अजमेर जिला परिषद के माध्यम से ही पंचायतीराज का संचालन हो रहा है, लेकिन नई गाइडलाइन जारी होते ही ब्यावर में जिला परिषद का गठन कर दिया जाएगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार आगामी पंचायतीराज चुनावों के साथ जिला परिषद का गठन करती है या उससे पहले यह प्रक्रिया पूरी करती है।
पंचायतराज का बढ़ेगा दायरा
ब्यावर में नई जिला परिषद बनने के बाद, पाली और भीलवाड़ा जिलों की कुछ पंचायत समितियां भी इसमें शामिल होंगी। इससे पंचायतीराज का कार्यक्षेत्र बढ़ेगा और नए जनप्रतिनिधियों को जुड़ने का मौका मिलेगा।