368 धुंधली आंखों में लौटी उजाले की नई किरण।



नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन, 1200लाभान्वित।
नई रोशनी, नई उम्मीदें से मरीजों के चेहरे खिले।
शिविर, सेवा और समर्पण का एक उत्कृष्ट भाव है- कमला चौधरी
शाहपुरा,8 जनवरी25। शाहपुरा के रामद्वारा में 4 जनवरी से स्माईल फाउंडेशन के सहयोग एवं सद्भावना सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में शुरू हुए 20वें पांच दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन हर्षोल्लास और सेवा भाव के साथ बुधवार को संपन्न हुआ।
चिकित्सा शिविर प्रभारी डॉ राजेन्द्र खड़िया ने बताया कि शिविर से कुल 1200 से अधिक नेत्र रोगी लाभान्वित हुए।
भ्रमणशील चिकित्सा इकाई, जयपुर से जुड़े विशिष्ट नेत्र कई चिकित्सकों ने 1646रोगियों की विभिन्न जांचे करवा के 395रोगियों को भर्ती किया। जिसमें से 368 रोगियों का कालापानी, नाखूना, पलकबन्दी, मोतियाबिंद के ऑपरेशन के साथ लैंस प्रत्यारोपण किए गए। जिसमें से करीब 173 पुरुषों व 195 महिलाओं की आंखों के सफल ऑपरेशन हुए।
शिविर संयोजक अनिल लोढ़ा ने बताया कि सद्भावना सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष कमला चौधरी की अगुवाई में आयोजित इस शिविर में रोगियों ने न केवल परामर्श और उपचार का लाभ उठाया, बल्कि निशुल्क ऑपरेशन व महंगी जांचें भी हुई। ऑपरेशन के बाद सैकड़ों लोगों की धुंधली आंखों में उजाले की किरण पाकर रोगियो के चेहरे खिल उठे तथा उन्हें जीवन जीने की नई प्रेरणा मिली।
शिविर में अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश आचार्य रामदयाल ने रोगियों के भर्ती के लिए कई बड़े हॉल, कक्ष, प्रांगण निशुल्क उपलब्ध करवाते हुए चिकित्सकों व स्टॉपकर्मियों के ठहरने के लिए कई कक्ष उपलब्ध करवाने का सहयोग प्रदान किया।
पैसे बचाने के साथ उच्च स्तरीय सेवा की:
शिविर में आए कमला देवी, बोरडा, भूरी कादेड़ा, देव करन, डियास, रामनारायण गुर्जर, मुहला, लादू लाल, गणेश आदि रोगियों व उनके परिजनों ने आयोजकों की प्रशंसा कर साधुवाद देते हुए कहा कि इनका सेवा कार्य हमारे लिए वरदान साबित हुआ। कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने ऊनी कंबल, खाने-पीने के बर्तन भी निशुल्क दिए। चाय, दूध, नाश्ता और सुबह सायं स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई। हमारे साथ आए अटेंडेंट्स का भी हर संभव सहायता प्रदान की गई। रोगियों ने यह भी बताया कि आधुनिक उपकरणों से जांच, ऑपरेशन निशुल्क हुए। महंगी दवाइयों और जांचों के कारण जो खर्च हमारे बस में नहीं था, वह शिविर में निशुल्क उपलब्ध कराए जाने से हमारे हजारों रुपए बच गए।

निस्वार्थभाव से दी सेवाएं: शिविर की सफलता में सद्भावना सेवा ट्रस्ट की महिलाओं सदस्यों, स्थानीय वर्धमान जैन श्रावक संघ, जी-20 वीटीएच ग्रुप, शाहपुरा श्याम सेवा समिति सहित कई युवाओं के साथ महिलाओं का बड़ा योगदान रहा। इस मौके पर आयोजकों ने सेवादारों तथा चिकित्सकों का आभार जताते हुए सम्मानित किया।
शिविर, सेवा और समर्पण का एक उत्कृष्ट भाव है-चौधरी: समापन पर शिविर आयोजक कमला चौधरी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग को नेत्र संबंधी समस्याओं से निजात दिलाना था। यह शिविर हमारे लिए सेवा और समर्पण का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना, इससे हमारे में नई ऊर्जा और सहयोग की भावना का संचार हुआ।