जिला जिला बचाओ आंदोलन।



जिला जिला बचाओ आंदोलन।
क्रमिक अनशन और धरना शुरू।
न्यायिक कार्यों का रहेगा बहिष्कार।
शाहपुरा। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर वरिष्ठ नागरिक संस्थान की ओर से क्रमिक अनशन धरना दिया गया । संघर्ष समिति के संयोजक रामप्रसाद जाट ने बताया कि संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा एवं वरिष्ठ नागरिक संस्थान के अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव सहित वरिष्ठ नागरिक संस्थान के रामस्वरूप काबरा, बसंती लाल निर्वाण, कन्हैयालाल आर्य, राधेश्याम अग्रवाल, मदनलाल अग्रवाल, देवेंद्र बलिया, प्रहलाद सनदी सत्यनारायण पाठक, प्रवीण पारीक आदी वरिष्ठजन उपस्थित थे।
अधिवक्ताओं ने 10 जनवरी तक किया न्यायिक कार्यों का बहिष्कार
अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि जिला बचाओ संघर्ष समिति को आमजन का सहयोग लगातार मिल रहा है। अभिभाषक संस्था शाहपुरा के सभी अधिवक्तागणों ने 10 जनवरी तक न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर शाहपुरा को यथवत जिला बनाए की मांग कर संघर्ष जारी रखा।
विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और संघर्ष समिति के सदस्यों ने शाहपुर जिले को समाप्त करने के सरकार के निर्णय का विरोध किया और नारेबाजी कर शाहपुरा को यथावत जिला बनाए रखने की मांग कर प्रदर्शन किया ।
कल श्री गणेश उत्सव समिति देगी धरना
जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने कहा कि 10 जनवरी को क्रमिक अनशन धरने पर श्री गणेश उत्सव समिति शाहपुरा के सदस्य धरना देंगे।
सामाजिक संगठनों का लगातार मिल रहा समर्थन
अभिभाषण संस्था के सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि जिला बचाओ संघर्ष समिति को शाहपुरा को जिला बनाए रखने के लिए लगातार विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है आज श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल समाज शाहपुरा एवं मुस्लिम समाज शाहपुरा ने समर्थन पत्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा एवं संयोजक रामप्रसाद जाट को सोपा ।इस मोके पर अभिभाषक संस्था के उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत सचिव वीरेंद्र पथरिया से सहसचिव कमलेश मुंडेतिया तेजप्रकाश पाठक वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा अनिल शर्मा नमन ओझा संजय हाडा विवेक दाधीच चावंड सिंह आशीष पालीवाल प्रियेश सिंह यदुवंशी अंकित शर्मा राहुल पारीक अंकित मालू सहित संघर्ष समिति के सदस्य मिंकु रविदत पांडरिक रामस्वरूप खटीक धनराज जीनगर हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा भगवान सिंह यादव अविनाश शर्मा रवि शंकर उपाध्याय सहित जैन समाज के महावीर प्रसाद सोगानी, महेंद्र कुमार पुखराज आदि।
मुस्लिम समाज ने दीया समर्थन।
शहर काजी:
मुस्लिम समाज की ओर से शहर काजी सैयद शराफत अली शाहपुरा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा को आम मुस्लिम समाज का समर्थन पत्र सौंपा, इस मौके पर मुस्लिम समाज के पार्षद मुबारिक हुसैन रंगरेज,पार्षद इसाक खान कायमखानी,पार्षद यूसुफ मोहम्मद सिलावट, पार्षद अमजद खान कायमखानी, पार्षद पति हाजी सद्दीक पठान, शहाबुद्दीन सिलावट, ताजुद्दीन उस्ता, हाजी उस्मान छिपा, रज्जाक मोहम्मद देशवाली, अयूब हम्माल, चांद मोहम्मद रंगरेज, एहसान सिलावट, छोटू रंगरेज, गौरु देशवाली आदि मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।