ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई कार्य के फोटोग्राफ के बाद ही भुगतान करेंग्राम पंचायत में सफाई ठेकेदार के नाम व नम्बर नोटिस बोर्ड पर लिखें
ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई कार्य के फोटोग्राफ के बाद ही भुगतान करें
ग्राम पंचायत में सफाई ठेकेदार के नाम व नम्बर नोटिस बोर्ड पर लिखें
अजमेर (ARK News)। जिले की पंचायत समिति पीसांगन के विकास अधिकारी सोहन लाल डारा ने क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सदृस्य स्वच्छता के पहले एवं बाद के सभी फोटोग्राफ एवं विडियों में तारीख व स्थान का उल्लेख हो इसकी प्रमाणिकता के बाद ही भुगतान करें साथ ही ग्राम पंचायत के ठेकेदार का नाम व मोबाईल नम्बर भी नोटिस बोर्ड पर लिखें ताकि ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे।
विकास अधिकारी सोहन लाल डारा ने ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी गाँव, गली-मौहल्लों सदृश्य स्वच्छता के लिए पंचायतीराज विभाग एवं जिला परिषद अजमेर द्वारा जारी निर्देशों की गार्ड फाईल नियमित रूप से संधारित करने के निर्देश देते हुए सदृश्य स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायतों एवं संवेदक फर्मस को निर्देशित किया है कि प्रत्येक महिने में सदृश्य स्वच्छता सप्ताह नियमित रूप से आयोजित किया जावें तथा पंचायतों के पंच एवं गणमान्य नागरिकों के सानिध्य में गली मौहल्लों में घूमकर निरीक्षण किया जावें तथा पंचायत स्तर से उक्त सप्ताह का निर्धारण किया जावें व गाँव के प्रवेश के चारों तरफ से जो भी रास्ते हैं, वह सदृश्य स्वच्छ एवं साफ सुधरा के निर्देश देते हुए कहा कि गाँव के मुख्य बाजार एवं चौराहे सदृश्य स्वच्छ स्वच्छता सुनिश्चित करें व घर-घर कचरा संग्रह करना-गली मौहल्ले के प्रत्येक घर से निर्धारित दिवसों को कचरा संग्रहित कर निर्धारित स्थान पर पहुंचाना तथा पृथककीकरण का कार्य नियमिति रूप से किया जावें साथ ही पंचायतीराज विभाग द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार पंचायत मुख्यालयों पर निर्धारित प्रपत्रों में रजिस्टरों का संधारण करें तथा संंबंधित कार्मिक नियमित रूप से निरीक्षण कर टिप्पणी अंकित करें। डारा ने कहा कि गाँव/गली मौहल्लों की सफाई के दौरान उस क्षेत्र की पहले और सफाई के बाद के फोटोग्राफ एवं विडियोग्राफी कर स्थानीय व्हाट्सएप गु्रप में शेयर करें एवं संवेदक फर्म अपने पेन ड्राइव में तारीखवार फोल्डर बनाकर सुरक्षित रखते हुए भुगतान के पूर्व पंचायत बैठक में प्रस्तुत करें ताकि भुगतान संबंधी कार्यवाही की जा सके। आवश्यकता के अनुसार 20, से 60 सेकेण्ड तक का विडियों बनाया जावें।