जाजम ग्रुप भीलवाड़ा से प्रयागराज यात्रा का शुभारंभ

आज दिनांक 17 जनवरी 2025 को जाजम ग्रुप, भीलवाड़ा द्वारा महाकुंभ की पवित्र यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस विशेष यात्रा में 14 जोड़े भीलवाड़ा से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। यह यात्रा धार्मिक आस्था, एकता और सांस्कृतिक समर्पण का प्रतीक है।
यात्रा का आयोजन बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। रवाना होने से पूर्व सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से प्रार्थना की और यात्रा की सफलता और कुशलता की कामना की। जाजम ग्रुप ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं।
महाकुंभ, जो हर 12 वर्षों में आयोजित होता है, भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का सबसे बड़ा धार्मिक पर्व है। इस पवित्र अवसर पर गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर स्नान कर श्रद्धालु अपने जीवन को धन्य मानते हैं।
जाजम ग्रुप से सदस्य आशीष पाराशर ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य धार्मिक अनुभव के साथ-साथ सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने यह भी कहा कि यह यात्रा भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होगी। यात्रा में प्रतिभा आशीष पाराशर ,रेखा राकेश असावा, राजकुमारी बाबूलालअसावा, रंजना राजेश अजमेरा, अंजू शिव सोडाणी, लीला जगदीश कास्ट, सुनीता गोपाल वैष्णव, उषा उदय लाल प्रजापत,शिल्पा गणेश मालू, रेखा लोकेश समदानी, तारा भागचंद सोमानी, निर्मला मनीष सोमानी, अलका निर्मल नागर ,सरिता अजय अग्रवाल शामिल है |
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को महाकुंभ के विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।