हाईटेंशन लाइन के करंट से महिला की मौत

अजमेर । थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आलोली के आईटी सेंटर पर लगे फ्लैक्स बैनर के हाई टेंशन लाइन से संपर्क में आने के कारण 35 वर्षीय चंदा देवी मीणा (पत्नी बाबूलाल मीणा) की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों का आक्रोश उमड़ पड़ा और उन्होंने बिजली विभाग, ग्राम पंचायत प्रशासन और फ्लैक्स बैनर लगाने वाली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस:
घटना की सूचना मिलने पर सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों और जिला कलेक्टर को दी। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अपने प्रतिनिधि को मौके पर भेजा और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके बाद केकड़ी उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा, तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव, बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुभाष मीणा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे परिजनों और ग्रामीणों से वार्ता कर स्थिति संभालने का प्रयास किया।
आर्थिक सहायता पर सहमति:
परिजनों और प्रशासन के बीच आर्थिक सहायता को लेकर सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद विधायक शत्रुघ्न गौतम ने दूरभाष पर परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
मामले में रिपोर्ट दर्ज:
चंदा देवी मीणा के परिजनों ने ग्राम पंचायत, बिजली विभाग और फ्लैक्स बैनर लगाने वाली कंपनी के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, चंदा देवी मनरेगा कार्य की लिस्ट देखने आईटी सेंटर गई थीं, जहां फ्लैक्स बैनर के हाई टेंशन लाइन से संपर्क में आने से उनकी मृत्यु हो गई।
जांच और मुआवजा:
बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुभाष मीणा ने बताया कि फ्लैक्स लगाने से पहले विभाग को सूचना नहीं दी गई थी। विभाग इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित करेगा। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।