सरपंचों ने कार्यकाल बढ़ाने के निर्णय का किया स्वागत, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी का व्यक्त किया आभार

सरपंच प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी से की मुलाकात, आगामी चुनाव तक प्रशासक के रूप में कार्यकाल बढ़ाए जाने पर व्यक्त किया आभार
अजमेर / किशनगढ़ | किशनगढ़ उपखंड के सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के किशनगढ़ स्थित आवास एवं कार्यालय पर पहुंचकर आत्मीय मुलाकात की। सरपंचों ने अपने कार्यकाल को आगामी चुनाव तक प्रशासक के रूप में बढ़ाए जाने पर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि सरपंचों के स्नेहपूर्ण आगमन और उत्साहपूर्ण संवाद से मुझे प्रसन्नता हुई है। आत्मीय स्वागत और अभिनंदन का अवसर प्रदान करने के लिए मैं सभी सरपंचों का हृदय से आभार और धन्यवाद प्रकट करता हूं। इस मौके पर सरपंचों ने भी केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी के प्रयासों और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और क्षेत्रीय विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
पंचायतीराज से शुरू ‘एक देश, एक चुनाव’ अभियान : सरपंचों के साथ संवाद के दौरान केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक देश, एक चुनाव’ के विजन को साकार करने की दिशा में पहल की है। इसके अंतर्गत पंचायती राज के सभी चुनावों को एक साथ करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस दिशा में सरपंचों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासक कमेटी बनाकर इसे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद प्रदेश चुनाव आयोग की अनुशंसा के आधार पर योजना बनाकर चुनाव कराए जाएंगे।