दिल्ली में कांग्रेस का नया मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन, राजस्थान में कार्यालयों की कमी बरकरार

Special Story | कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में अपने नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन किया है, जो पांच मंजिला अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इस भवन में पार्टी के 140 वर्षों के इतिहास को दर्शाने वाली 243 तस्वीरें शामिल हैं, जो कांग्रेस के गौरवशाली अतीत को प्रदर्शित करती हैं।
अभी तक 7 जिलो में ही है कांग्रेस के अपने कार्यालय
वहीं, राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के अधिकांश जिलों में अपने स्वयं के कार्यालयों की कमी है। प्रदेश के 40 जिला कांग्रेस कार्यालयों में से केवल 7 जिलों—सीकर, अलवर, टोंक, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा और नागौर—में ही पार्टी के स्वामित्व वाले भवन हैं। शेष 33 जिलों में कार्यालय किराए के भवनों में संचालित हो रहे हैं, जिनमें जयपुर शहर और जयपुर देहात के कार्यालय भी शामिल हैं। कई स्थानों पर किराए का भुगतान लंबित है; जयपुर शहर और देहात कार्यालयों पर लगभग सात लाख रुपये का किराया बकाया है।

पिछली सरकार के दौरान, कांग्रेस ने जिलों में अपनी संपत्तियां खरीदने की पहल की थी, लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हो सका। जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के नए हाईटेक कार्यालय के लिए मानसरोवर में बड़ी जमीन आवंटित की गई थी, जिसका शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया था। हालांकि, वित्तीय संसाधनों की कमी के कारण निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हो सका है। अब कांग्रेस क्राउड फंडिंग के माध्यम से भवन निर्माण शुरू करने की योजना बना रही है।