Ajmer : अवैध रिफिलिंग की सूचना पर संयुक्त जांच
अजमेर | अवैध रिफिलिंग की सूचना पर संयुक्त जांच दल द्वारा न्यू कॉलोनी पुष्कर में बनवारी लाल वैष्णव के निवास स्थान से 25 गैस सिलेण्डर एवं 01 अवैध गैस रिफिलिंग मशीन मौके पर बरामद की गई। उक्त के बारे में शिकायत थी कि इनके द्वारा अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा है। मौके पर 11 घरेलू गैस सिलेण्डर 14.2 किग्रा श्रेणी के 02 छोटे गैस सिलेण्डर 5 किग्रा श्रेणी के 02 भरे हुए सिलेण्डर तथा 10 खाली गैस सिलेण्डर 19 किग्रा श्रेणी के सभी गैस सिलेण्डर अलग-अलग ऑयल कम्पनी पाए गए, जिन्हे नीरज कुमार जैन प्रवर्तन अधिकारी द्वारा मौके पर जब्त कर लिया गया तथा भारत गैस एजेन्सी, पुष्कर को अग्रिम आदेश तक यथावत सुरक्षित रखने हेतु सुपुर्दगी में दिया गया। बनवारी लाल द्वारा मौके पर गैस सिलेण्डर संबंधित गैस वाउचर, रसीद व अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये ।
प्रकरण न्यायालय जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, अजमेर में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 6ए के तहत प्रस्तुत किया जाएगा ।