केकड़ी के 16 वर्षीय युवक के अंगदान ने बचाई 3 जिंदगी,

Spread the love

दुर्गा प्रसाद के पिता ने लिया ऐतिहासिक फैसला

आज दिनांक 22 सितंबर 2025 को जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं संलग्न अस्पताल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में ऐतिहासिक कार्य हुआ जिसमें अंगदान द्वारा तीन व्यक्तियों की जीवनदान प्राप्त होगा। जिसमें दो किडनी दो व्यक्तियों को एवं लीवर एक अन्य व्यक्ति को देखकर जीवन दान दिया गया। इस पुण्य कार्य के लिए जो दानदाता दुर्गा शंकर गुर्जर 16 साल उम्र पिताजी जवान राम गुर्जर निवासी कन्नौज जिला अजमेर राजस्थान का निवासी है। उनके इस पुनीत कार्य के लिए जवाहरलाल नेहरू परिवार हृदय से आभार व्यक्त करता है और इनके पिताजी की जवान राम जिन्होंने इस महान कार्य के लिए कदम उठाते हुए सहमति दी और इसके साथ उनके भाइयों ने रवि शंकर और दिनेश गुर्जर जो की नर्सिग का कार्य करते हैं और उनकी एक बहन समा गुर्जर जो बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर रही है ने सहमति दी और इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरणादायक रहे इस कार्य में जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर डॉ अनिल सांमरिया ने पूरे परिवार को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया डॉ अरविंद खरे अधीक्षक जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ने पूरे परिवार को हृदय से आभार व्यक्त किया इस पुनीत कार्य में लगभग दो दिन से हमारे यहां की टीम सौटो और एनटीओआरसी की टीम जिसके नोडल ऑफिसर डॉ गोगराज न्यूरो सर्जन काउंसलर डॉ घनश्याम जोशी एनेस्थेटिक डा कुलदीप और डा प्रदीप न्यूरो फिजिशियन डॉ पंकज सैनी एवं डा दिलीप नगरवाल।
सर्जरी विभाग के डॉ श्याम भूतड़ा डॉ शिव कुमार बुनकर डा शिवाजी विद्यार्थी एवं डॉ विजय सैनी का योगदान रहा
ऑपरेशन थिएटर की प्रभारी गीता मोल तथा शिव प्रसाद माहेश्वरी आईसीयू प्रभारी श्री प्रतीक, राकेश गंगवाल, रईस और निजाम।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव जी देवनानी ने उपस्थित होकर परिजनों का सम्मान किया एवं मानव सेवा के लिए किए गए प्रयासों की भुरी भुरी प्रशंसा की।
इस अभियान में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिला जिला कलेक्टर लोकबंधु पुलिस अधीक्षक नंदिता राणा एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह जी एसपी ग्रामीण दीपक शर्मा सीआई धर्मवीर जी सुनील अजमेर से जयपुर तक ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करवाई ।
जयपुर से आई टीम के प्रभारी हार्ट सर्जन डॉ संजीव देवगोडा डा ध्रुव शर्मा लिवर सर्जन डॉ दिनेश भारती किडनी सर्जन डॉ रामदयाल साहू चेन्नई से हार्ट सर्जन डॉ अरुण और डॉ जगदीश तथा अजमेर से डॉ अनुराग गोयल कहां अंगों को निकालने की सर्जरी में विशेष योगदान रहा

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *