सशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को निस्तारित करने के दिये निर्देश

सशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को निस्तारित करने के दिये निर्देश
Spread the love

सशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को निस्तारित करने के दिये निर्देश

आवाज राजस्थान की
———————-

, अजमेर। सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जिनमें विशेष प्रकरण निम्नानुसार है।
1. जीवनराम, सांवतराम एवं दीपराम ने अवगत कराया कि तहसीलदार द्वारा खसरा संख्या 480 व 487 में अतिक्रमण हटाए जाने हेतु निर्देश दिये गये है। ग्राम फतेहगढ ग्राम पंचायत शेरगढ में राजस्व भूमि पर सभी ग्रामवासियो के द्वारा अतिक्रमण किया गया है परन्तु द्वेषतावश सिर्फ प्रार्थीयो के खिलाफ की शिकायतों की जा रही है। प्रार्थीगण ने एकतरफा कार्यवाही को रोककर सभी अतिक्रमणो को हटवाए जाने के आदेष प्रदान करने हेतु निवेदन किया है।
2. पानी देवी वार्डपंच, ग्राम पंचायत भैरूखेडा ने अवगत कराया कि उनके पुत्र अरविन्द सिंह पर नरेगा आवेदन के लिए 700/- रू. लेने का झूठा आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है। प्रार्थीयां ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पंचायतीराज नियमो की धज्जियां उडाई जाती है। समय पर कार्यालय मे नहीं आते है। अपनी मनमर्जी से विवादित स्थल पर पट्टे दिये जाते है। सत्यता की जानकारी मांगने पर धमकी दी जाती है। प्रार्थीयां ने प्रकरण में निष्पक्ष जॉच करवा कर दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही करवाने हेतु निवेदन किया है।
3. मदन सिंह रावत वार्डपंच ग्राम पंचायत बडल्या ने अवगत की पंचायत द्वारा वार्ड 10 एवं 11 में आज दिनांक तक कोई भी विकास कार्य नही कराया गया है। सभी प्रकार के विकास कार्यो एवं जनहित कार्यो में पक्षपात करते रहते है। प्रार्थी ने वार्ड 10 एवं 11 में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाये जाने हेतु निवेदन किया है।
4. कैप्टन शिवराज अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति ब्यावर ने अवगत कराया कि ब्यावर व ब्यावर के आस पास के दायरे में मकरेड़ा तालाब एकमात्र तालाब है। इस तालाब के भर जाने से 40 किमी परिधि में आने वाले कुओ का जलस्तर बना रहता है। नगर परिषद ब्यावर द्वारा ब्यावर शहर के गन्दे पानी की निकासी के लिए सीवरेज लाईन डाली गई है इस सीवरेज लाईन को विभिन्न ट्रीटमेन्ट प्लान्टो से जोड़ा गया है। परन्तु इन ट्रीटमेन्टो प्लान्टो का पानी श्री सीमेन्ट लिमिटेड, ब्यावर को बेचने का इकरार किया गया है। ऐसा करने से कुओ का पानी सूख जायेगा। प्रार्थी ने सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट का पानी श्री सीमेन्ट को बेचने संबंधी इकरार किसानो के हित में रदद् करने हेतु निवेदन किया है।
5. इन्द्रमल निवासी ग्राम धोलादांता प्रथम, जवाजा ने अवगत कराया कि प्रार्थी का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है परन्तु नरेगा कार्य कोड जनरेट नही होने के कारण मकान की दूसरी किष्त नही आ रही है और मस्ट्रोल भी नही निकाले जा रहे है। प्रार्थी ने नरेगा कोड जनरेट करवाने व दूसरी किष्त डलवाने हेतु निवेदन किया है।
उक्त सभी प्रकरणों में सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर ने तत्काल कार्रवाई करते हुऐ संबंधित अधिकारीयों को नियमानुसार कार्रवाही करने हेतु निर्देश प्रदान किये।
बैठक में मुरारी लाल वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, दिलीप पचार, जिला परिषद सदस्य, प्रफुल्ल चौबीसा, उपनिदेशक, समाज कल्याण विभाग, पुष्पा सिंह, मुख्य आयोजना अधिकारी, अनिल कुमार जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा, अजमेर, श्री जितेन्द्र सिंह शेखावत उपनिदेशक कृषि जिला अजमेर, सम्पत सिंह जोधा, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, हरीश वरनजानी, अधिषाषी अभियंता, पंचायतीराज, कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता, नरेगा, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अधिषाषी अभियंता, धारू सिंह चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, सरोज मकवाना, महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *