PWD के अधिकारी नही पहुचे साधारण सभा मे श्रीनगर पंचायत समिति की साधारण सभा का हुई आयोजित वार्षिक कार्य योजना मनरेगा का अनुमोदन |

Spread the love

PWD के अधिकारी नही पहुचे साधारण सभा मे

श्रीनगर पंचायत समिति की साधारण सभा का हुई आयोजित

वार्षिक कार्य योजना मनरेगा का अनुमोदन

आवाज़ राजस्थान की
–‘—-

श्रीनगर पंचायत समिति की साधारण सभा पंचायत समिति प्रधान कमलेश गुर्जर की अध्यक्षता मे आयोजित हुई
उपखन्ङ अधिकारी आर के गुप्ता विकास अधिकारी ताराचंद ब्लाक मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमन्त मिश्रा एईएन आर ङी गुर्जर सहीत अधिकारी गण है मोजूद
साधारण सभा के दौरान पंचायत समिति सदस्य श्रीकिशन गुर्जर ने पेयजल की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये सदस्य चम्पा देवी ने नया गाँव मे घर घर नल कनेक्शन की माँग उठाई जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत ने मानपुरा की ढाणी कानाङिया टन्टिया मे पेयजल समस्या के समाधान की माँग की सरपंच दिलिप राठी ने अवैध नल कनेक्शन काटने को कहा सरपंच लीला देवी ने केरिया खुर्द से अवैध नल कनेक्शन काटने की माँग की
जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत ने कहा बून्द बून्द सिंचाई योजना के तहत विधुत विभाग ट्रान्सफार्मर नही होने का बहाना बना कर कनेक्शन नही कर रहा
पंचायत समिति से प्रस्ताव लेकर विभाग के मंञी को भिजवाने का प्रस्ताव लिया गया

स्वास्थ्य विभाग की चर्चा के दौरान पंचायत समिति सदस्य श्रीकिशन गुर्जर ने न्यारा के काबरी चाट मे स्वास्थ्य कर्मी लगाने की माँग की कृर्षि विभाग की चर्चा के दौरान फसल बीमा योजना के तहत खराबे की राशि का भुगतान जल्द किया जाये
पशु पालक की चर्चा के दौरान सदस्यो ने पशुओ मे खुर पका रोग के ईलाज की माँग की सदस्यो ने न्यारा तथा राजगढ पंचायत मे पशुओ को टिके लगाने की माँग की
राजस्व विभाग की चर्चा के दौरान कानाखेङी सरपंच मंजू रावत ने कानाखेङी को ADA से बाहर निकालने तथा शमशान भुमि के आवंटन की माँग की कानाखेङी सरपंच मंजू रावत ने मानपुरा मे पेयजल समस्या के समाधान तथा रामपुरा अहिरान मे गेहूं वितरण को जिलावङा से हटा कर कानाखेङी से जोङा जाए
दिलवाङा सरपंच मुन्नी गुर्जर ने सुझाव दिया की नामातरण मे ओटिपी आता है ऐसे मे पटवारी के नम्बर की मैपिग कर दी जाए तो नमान्तरण जल्द होगा
शिक्षा विभाग की चर्चा के दौरान कानाखेङी सरपंच मंजू रावत ने कालेङी खेल मैदान से अतिक्रमण हटाकर सीमा ज्ञान की माँग की
ढाल सरपंच संजना गुर्जर ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ढाल व मण्ङियानी मे पाञ वंचित परिवारों को राशन चालू करवाने की माँग की
संजना गुर्जर ने ढाल मे कृर्षि प्रशिक्षक का पद लगाने व किसान सेवा केन्द्र का निर्माण करने का प्रस्ताव दिया झङवासा सरपंच भवर सिह राठौड़ ने झङवासा को जल जीवन मिशन मे जुङवाने तथा बताया की मोतीपुरा मे टेन्ङर हो गया पर टंकी नही है पुरानी टंकी लिकेज है नयी टंकी बनाई जाए
देराठू सरपं विजेन्द्र सिंह ने आबादी विस्तार की माँग की PWD के अधिकारी नही पहुचे साधारण सभा मे ऐसे मे सदस्यो ने नाराजगी प्रकट करते हुये pwd अधिकारीयो के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लिया

सदस्यों ने कहा की 15 दिन मे श्रीनगर अजमेर रोङ सही नही हुआ तो रोङ जाम करवाया जायेगे
जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत ने दी चेतावनी 15 दिन मे रोङ सही नही हुआ तो होगा आन्दोलन
ग्रामीणो ने कहा सरकार रोङ सही नही करवा रही ग्रामीण भामाशाहो के माध्यम से रोङ सही करवा रहे है सभी ने एक मत हो कर PWD विभाग के खिलाफ साधारण सभा मे लिया गया निदा प्रस्ताव लिया गया
देराठू सरपंच विजेन्द्र सिह राठौड़ ने 79 हाइवे से देराठू रोङ को खुलवाने की माँग की
महात्मा गांधी नरेगा योजना के सभी प्रस्तावों के कार्यो के वार्षिक कार्य योजना के अनुमोदन किया गया
सभी सदस्यों ने पंचायत समिति सभागार मे फनिर्चर लगाने का प्रस्ताव लिया गया
पंचायत समिति मे महिला शौचालय बनाने पंचायत समिति की मुख्य मार्ग पर खाली पङी जमीन पल दुकाने बनाने का निर्णय लिया गया

यह रहे मौजूद ।
साधारण सभा मे पंचायत समिति प्रधान कमलेश गुर्जर जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत हर चंद गुर्जर पंचायत समिति सदस्य रामपाल गुर्जर, हनुमान प्रसाद, किशन भील , कमला देवी , चम्पा देवी , रेखा कुमारी, सम्पत लाल , श्री किशन गुर्जर,नीतू गुर्जर, शंकर सिह रावत, सुनिता देतवाल, जनता देवी सरपंच उगमाराम सुप्यार देवी , भंवर सिह राठौङ सुमन चौधरी , लीला देवी , रेशमी , सोनू पङीयार दिलीप राठी मुन्नी देवी गुर्जर सहीत अधिकारी गण मोजूद रहे

विजय कुमार पाराशर
आवाज़ राजस्थान की
8112213839


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *