सरपंचों का महापड़ाव पंचायत राज मंत्री माफी मांगे या दे त्याग पत्र सरपंचो ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन प्रदेश स्तर पर बड़े आंदोलन की घोषणा*

सरपंचों का महापड़ाव  पंचायत राज मंत्री माफी मांगे या दे त्याग पत्र सरपंचो ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन  प्रदेश स्तर पर बड़े आंदोलन की घोषणा*
Spread the love

*सरपंचों का महापड़ाव

पंचायत राज मंत्री माफी मांगे या दे त्याग पत्र
सरपंचो ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

प्रदेश स्तर पर बड़े आंदोलन की घोषणा*

————–

अजमेर /// पंचायती राज विभाग के मंत्री तथा अधिकारियों द्वारा बयान बाजी एवं जांच के नाम पर की जा रही कार्यवाही से प्रदेश के सरपंचों में भारी आक्रोश देखने को मिला ।
बड़े स्तर पर विवाद गहराने के बाद राजस्थान सरपंच संघ के आह्वान पर आज 18जूलाई को नागौर जिले में एक दिवसीय सांकेतिक धरना एवं महापड़ाव का आयोजन किया गया ।
महापड़ाव में प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 3000 सरपंच नागौर पहुंचे। जहां नागौर कलक्टर पियूष सामरिया को ज्ञापन सौंपा।
अजमेर जिला सरपंच संघ के प्रतिनिधि के तौर पर शक्ति सिंह रावत, महेंन्द्र सिंह मझेवला के साथ करिब 70 सरपंच नागौर पहुंचे । नागौर में आयोजित महापंचायत में
प्रदेश सरपंच संघ द्वारा बड़े आंदोलन की घोषणा की गयी आन्दोलन को लेकर सरपंच 20 तारीख को होने वाली बैठकों का बहिष्कार करेंगे तथा आगामी 25 जुलाई को प्रदेश स्तर पर आयोजित राजस्थान सरपंच संघ की बैठक में रणनिती के बाद प्रदेश स्तर के आन्दोलन की शुरुआत होगी ,, सरपंचों ने कहा की तब तक प्रदेश के सरपंच पंचायत में नरेगा कार्यों का बहिष्कार करेंगे सरपंचो ने कहा की पंचायत राज मंत्री अपने बयानों को लेकर माफी मांगे या अपना त्यागपत्र देने ।
संघ के प्रदेश मंत्री शक्ति सिंह रावत के मुताबिक राजस्थान प्रदेश के काफी जिलों में जांच के नाम पर सरपंचों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
नागौर और बाड़मेर में मंत्री के द्वारा जिस प्रकार बिना जांच के ग्राम पंचायतों पर अनियमितताओं का आरोप लगाकर सरपंच पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का बयान दिया गया उस से प्रदेशभर के सरपंचों में भारी आक्रोश है
राजस्थान सरपंच ने बयानों की निंदा की है उन्होंने कहा की पंचायतीराज के मुखिया मंत्री द्वारा परिवार के सदस्यों पर ही इस प्रकार के आरोप लगाना गलत है
राजस्थान के सरपंचों ने बयान की कड़ी निंदा करते हुए आंदोलन का बिगुल बजा दिया उन्होंने बताया कि पूर्व में हुए समझौतों में काफी मांगों पर सहमति होने के बावजूद भी आदेश जारी नहीं हुए ,राज्य वित्त आयोग द्वारा जारी राशि नहीं दी जा रही।
सामग्री मद की राशि पिछले 16 माह से ग्राम पंचायतों को नहीं मिली है जिससे सामग्री तथा ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जा सका।
ऑनलाइन भुगतान के नाम पर पंचायत के कार्यों को ठप कर दिया गया जिससे ग्राम पंचायतों का विकास बाधित हो रहा है सभी समस्याओं को लेकर सरपंच संघ में काफी आक्रोश है सरकार में बैठे विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार आदेश जारी कर जांच के नाम पर ग्राम पंचायतों के सरपंचों तथा कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है प्रदेश सरपंच संघ बाड़मेर -नागौर में अधिकारीयों द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध करता है आज सभी सरपंचो का नागौर में स सांकेतिक धरना एवं महापड़ाव ।रखा गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से सरपंचो ने भाग लिया इस दौरान भंवरलाल जानू, बंशीलाल गढ़वाल,जयराम पलसानिया,रोशन अली, गोविन्द लाम्बा हनुमान,अन्डदा राम,गणेश साहु सहित सरपंचगण मोजूद रहे

वहीं दूसरी ओर पचायतराज मंत्री द्वारा पहली बार जिला स्तर पर जाकर बैठक करने एवं समीक्षा बैठक के साथ ग्राम पंचायत पर जाकर कार्य की गुणवत्ता की जांच करने को पार्टी से जुड़े नेता सही मान रहे हैं
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *