राजस्थान सरपंच संघ की बैठक जयपुर में संपन्न केंद्र व राज्य सरकार ने मांगे नहीं मानी तो होगा आंदोलन सांसदों को ज्ञापन देने से लेकर होगी आंदोलन की शुरुआत

राजस्थान सरपंच संघ की बैठक जयपुर में संपन्न केंद्र व राज्य सरकार ने मांगे नहीं मानी तो होगा आंदोलन सांसदों को ज्ञापन देने से लेकर होगी आंदोलन की शुरुआत
Spread the love

राजस्थान सरपंच संघ की बैठक जयपुर में संपन्न
केंद्र व राज्य सरकार ने मांगे नहीं मानी तो होगा आंदोलन
सांसदों को ज्ञापन देने से लेकर होगी आंदोलन की शुरुआत
जयपुर 16 जनवरी राजस्थान सरपंच संघ की बैठक जयपुर में सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सरपंच संघ के प्रदेश पदाधिकारी व जिला जिला अध्यक्ष शामिल हुए
सरपंच संघ के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि बैठक में पिछले आंदोलन की समीक्षा की गई और उसमें लंबित रही मांगों को पूरा कराने के लिए रणनीति बनाई गई वही नरेगा में हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा निकाले गए परिपत्रों पर विस्तार से चर्चा की गई
बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने एक सुर में प्रस्ताव पास किया कि केंद्र सरकार द्वारा नरेगा मैं जो नए अमिट मेंट जिसमें बकाया पक्के निर्माण कार्यों का पैसा, एम एम एस से हाजिरी, व 20 कामों की स्वीकृति की बाध्यता पर नाराजगी जाहिर की गई और निर्णय लिया गया केंद्र सरकार के इन दोनों आदेशों को निरस्त करने के लिए और बकाया पेमेंट शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर शीघ्र ही सांसदों के माध्यम से केंद्रीय मंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा और सरपंच संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री व अधिकारियों से मिलकर मांगों को पूरी करवाने का प्रयास करेगा
इसके अलावा राज्य सरकार से जुड़ी हुई मांगों को लेकर मंगलवार को सरपंच संघ का प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में जाएगा और वहां पर अधिकारियों से लंबित मांगों को लेकर ओर स्टेट फाइनेंस की बकाया किस्तों को लेकर उन्हें शीघ्र डालने सहित अन्य मांगों के समाधान के लिए वार्ता करेगा
इसके बाद भी अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो बजट सत्र के दौरान विधानसभा घेराव की तैयारी की जाएगी
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल संरक्षक भंवरलाल जानू कार्यकारी अध्यक्ष नेमी चंद मीणा रोशन अली संयोजक महेंद्र सिंह मझेवला, गोविंद सिंह लांबा मुख्य महामंत्री शक्ति सिंह रावत, जयपुर जिला अध्यक्ष मेहरसिंह धनकड, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता शारदा मेहता, शीशराम दायमा, संदीप सिंह धौलपुर मोहिद्दीन गुड्डू कोटा अर्जुन सिंह रोड झालावार शिव प्रकाश मीणा करौली अक्षिता शर्मा सवाई माधोपुर शिवजी राम कुर्डिया, राम प्रसाद सामोता जयपुर, राम प्रसाद बेरवा दोसा रामनिवास, वेद प्रकाश मान हनुमानगढ़, मुरीद खान जैसलमेर, सुरता राम मेघवाल बाड़मेर, अमर चंद बेरवा करौली शंकर यादव अलवर बाबूलाल मीणा माधोपुर रामअवतार मीणा माधोपुर महेंद्र चौहान पाली अशोक कुमार निम्बोह पाली देवेंद्र त्यागी, नेमीचंद कुशवाह, धौलपुर


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *