” कृषि विभाग अजमेर द्वारा ग्राम पंचायत नांद में दिनांक 17 वह 18 जुलाई 2023 को “

” कृषि विभाग अजमेर द्वारा ग्राम पंचायत नांद में दिनांक 17 वह 18 जुलाई 2023 को “
Spread the love

*”*” कृषि विभाग अजमेर द्वारा ग्राम पंचायत नांद में दिनांक 17 वह 18 जुलाई 2023 को ” *राजस्थान कृषि श्रमिक संभल मिशन* “आधारित महिला कृषकों के उन्नत बागवानी कौशल विकास एवं क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया । इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में भूमिहीन महिला कृषकों को कृषि अनुसंधान केंद्र तबीजी फार्म के कृषि वैज्ञानिक डॉ जितेंद्र शर्मा ने उपस्थित महिला कृषकों को बागवानी फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन हेतु बीज उपचार व छिड़काव के बारे में विस्तृत जानकारी दी महिलाओं की आर्थिक स्थिति में वृद्धि हेतु मशरूम की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी । इसी प्रकार डॉ कमलेश चौधरी कृषि वैज्ञानिक एटीसी ने उपस्थित महिला कृषकों को नर्सरी में विभिन्न प्रकार की क्यारियां बनाने थैली भरना वह थैलियां क्यारियों में लगाने की विस्तृत जानकारी दी । श्री प्रताप सिंह चौहान, सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी ने उपस्थित कृषक महिलाओं को बगीचे का रेखांकन करना पौधों के लिए गड्ढे तैयार करना खाद में लाना वह गड्ढों को भरने की विस्तृत जानकारी दी इसी प्रकार श्री गोपाल सिंह राठौर सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी ने उपस्थित महिलाओं को पौधारोपण करना पौधारोपण के पश्चात पौधों की देखभाल करना सिंचाई प्रबंधन एवं खरपतवार नियंत्रण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी इस दो दिवसीय कृषि प्रशिक्षण के अंत में श्री विष्णु सांखला कृषि पर्यवेक्षक उद्यानिकी ने संचालित कृषि अनुदानित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में श्री राम प्रसाद नायक कृषि पर्यवेक्षक देव नगर एवं श्री लक्ष्मण जांगिड़ कृषि पर्यवेक्षक नांद ने प्रशिक्षण आयोजन के उद्देश्य एवं इसके महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । प्रशिक्षण के अंत में श्री कन्हैयालाल सुनारीवाल ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिला कष्टों का आभार व्यक्त किया या प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को व्यवहारिक रूप से अपने क्षेत्र में अपनाने का आग्रह किया। *आभार एवं धन्यवाद सहित। कन्हैयालाल सुनारीवाल कृषि पर्यवेक्षक गनाहेड़ा*


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *