जिला स्तरीय जनुसनवाई का कल 20 जुलाई गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट अजमेर में किया जाएगा आयोजन*

जिला स्तरीय जनुसनवाई का कल 20 जुलाई गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट अजमेर में किया जाएगा आयोजन*
Spread the love

*श्रीधर केसरी/रतन लाल दगदी*

*जिला स्तरीय जनुसनवाई का कल 20 जुलाई गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट अजमेर में किया जाएगा आयोजन*

 

*जिला कलक्टर भारती दीक्षित की अध्यक्षता में कल प्रातः 11.00 बजे आयोजित की जायेगी जिला स्तरीय जनुसनवाई*

 

*जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली वी सी से सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़ेंगे वीसी के माध्यम से*

 

*मसूदा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को वीसी के माध्यम से वीसी कक्ष पंचायत समिति में कल 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे भाग लेना सुनिश्चित करने हेतु मसूदा उपखंड अधिकारी भरत राज गुर्जर ने जारी किया आदेश*

 

जिला स्तरीय जनुसनवाई का कल 20 जुलाई गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट अजमेर में किया आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर भारती दीक्षित की अध्यक्षता में कल प्रातः 11.00 बजे आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनुसनवाई से सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे।

*मसूदा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को वीसी के माध्यम से जुड़ने के लिए मसुदा पंचायत समिति के वीसी कक्ष में कल 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे भाग लेना सुनिश्चित करने हेतु मसूदा उपखंड अधिकारी भरत राज गुर्जर ने आदेश जारी किया हैं*

 

मसूदा उपखंड अधिकारी भरत राज गुर्जर ने समस्त ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों को वीसी कक्ष पंचायत समिति मसूदा में दिनांक 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे भाग लेना सुनिश्चित के आदेश देकर दिशा निर्देश जारी किए है। जारी निर्देशानुसार सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी बैठक में अनिवार्यतः उपस्थित होंगे। व बैठक में प्राप्त प्रकरणों को उसी समय ऑनलाईन राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा तथा संबंधित अधिकारी यथा संभव उसी समय पोर्टल पर अपनी टिप्पणी अंकित करेंगे। इस बैठक में वे प्रकरण लिए जाएंगे जो मूलतः ब्लॉक स्तर के हो या ऐसे प्रकरण जो पूर्व में दर्ज हो किन्तु परिवादी उनके समाधान से सन्तुष्ट न हो।ऐसे प्रकरण जिनमें एक से अधिक विभागों के आपसी समन्वय की आवश्यकता हो।उक्त बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जाए।अब तक पूर्व में आयोजित उपखण्ड स्तरीय, ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त लम्बित प्रकरणों की भी समीक्षा की जाएगी।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *